भोपाल

IMD Weather Forecast : आ रहा है भयानक चक्रवात, 2 घंटे बाद शुरु होगी रिकॉर्ड तोड़ बारिश

IMD Weather Forecast : अगले 24 घंटे में प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वही 7 जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम विभाग ने अगस्त के महीने में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है।

भोपालJul 30, 2023 / 09:15 pm

Shailendra Sharma

IMD Weather Forecast : मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई थी जिसके कारण जुलाई में बारिश का कोटा कुछ कम रह गया है। लेकिन मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगस्त के महीने में प्रदेश में जोरदार बारिश होगी। मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश में मानसून का प्रभाव बरकरार है, जिसके चलते दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी मध्यप्रदेश में मध्यम से तेज बारिश हो रही है। अगले 24 घंटे में प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वही 7 जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका है।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके मुताबिक रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, शिवपुरी, भिंड, श्योपुर कलां, सागर, पन्ना, दमोह, छतरपुर और रायसेन जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

यह भी पढ़ें

Black cobra : फाइलों के बीच बैठा था काला नाग, फैलाया फन तो अफसरों के छूटे पसीने, देखें वीडियो


3 अगस्त तक ऐसा रहेगा मौसम
31 जुलाई- सागर, बालाघाट, मंडला, सिवनी, डिंडोरी, सतना और रीवा जिले में भारी बारिश होने की संभावना है।
1 अगस्त- मौसम विभाग ने अशोकनगर, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
2 अगस्त- भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन में भारी बारिश हो सकती है।
3 अगस्त- देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर और निवाड़ी जिले में भारी बारिश की संभावना है।

देखें वीडियो- तो क्या भूत चला रहा था ट्रेक्टर ?

Hindi News / Bhopal / IMD Weather Forecast : आ रहा है भयानक चक्रवात, 2 घंटे बाद शुरु होगी रिकॉर्ड तोड़ बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.