बेतुलPublished: Jul 30, 2023 08:27:50 pm
Shailendra Sharma
Black cobra : नगर पालिका की PWD ब्रांच के दफ्तर में फाइलों के बीच छिपा बैठा था Black cobra, सांप दिखते ही दफ्तर छोड़ भागे कर्मचारी, मशक्कत के बाद पकड़ाया।
Black cobra बैतूल के नगर पालिका दफ्तर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दफ्तर के अंदर एक काला नाग नजर आया। Black cobra दफ्तर में रखी सरकारी फाइलों के बीच छिपकर बैठा था और जब एक कर्मचारी फाइल लेने पहुंचा तो सांप देखकर उसकी चीख निकल पड़ी। सांप दिखते ही दफ्तर में मौजूद सभी कर्मचारी दफ्तर छोड़कर बाहर भाग खड़े हुए। इसके बाद स्नेक कैचर को बुलाया गया जिसने कड़ी मशक्कत के बाद किंग कोबरा को पकड़ा और दफ्तर के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।