scriptरेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर : 27 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच रेलवे ने कैंसिल की कई ट्रेनें, रूट भी बदले | Important news for railway passengers Between November 27 to December 9 Railways canceled many trains and changed routes | Patrika News
भोपाल

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर : 27 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच रेलवे ने कैंसिल की कई ट्रेनें, रूट भी बदले

पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल के अंतर्गत आने वाले बुधनी, मिडघाट, चौका और बरखेड़ा स्टेशनों में प्री एनआई और एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टीविटी के काम के चलते तय तारीखों में रेलवे ने ये फैसला लिया है।

भोपालNov 22, 2023 / 07:39 pm

Faiz

trains cancelled

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर : 27 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच रेलवे ने कैंसिल की कई ट्रेनें, रूट भी बदले

मध्य प्रदेश में 27 नवंबर से 9 दिसंबर 2023 तक तकनीकी कारणों के चलते भोपाल – इटारसी के बीच रेलवे का ट्रैफिक बाधित रहने वाला है। इसी के चलते इस अवधि में पश्चिम मध्य रेलवे की कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसी के साथ कुछ ट्रेनों के मार्ग भी परिवर्तित किए जाएंगे।

इस संबंध में सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव का कहना है कि पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल के अंतर्गत आने वाले बुधनी, मिडघाट, चौका और बरखेड़ा स्टेशनों में प्री एनआई और एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का काम 27 नवंबर से 9 दिसंबर 2023 के बीच किया जाना है। इस काम के चलते कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

 

यह भी पढ़ें- Like & Subscribe का जुनून पड़ेगा भारी, इन लोगों के पीछे हाथ धोकर पड़ी पुलिस


रेलवे ने कैंसिल की ये ट्रेनें

1- गाड़ी नंबर 12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस 27 नवंबर 2023 से 9 दिसंबर 2023 के बीच निरस्त रहेगी।

2- गाड़ी नंबर 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस 28 नवंबर से 10 दिसंबर 2023 के बीच निरस्त रहेगी।

3- गाड़ी नंबर 22187/22188 रानी कमलापति-अधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच दोनों तरफ से निरस्त रहेगी।

4- गाड़ी नंबर 01665 रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल 07 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

5- गाड़ी नंबर 01666 अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस 11 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

6- गाड़ी नंबर 11601/11602 बीना-कटनी-बीना मेमू स्पेशल 27 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच निरस्त रहेगी।

7- गाड़ी नंबर 06603/06604 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल 27 नवंबर से 09 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।

8- गाड़ी नंबर 12153 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रानी कमलापति एक्सप्रेस 7 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

9- गाड़ी नंबर 12154 रानी कमलापति-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 8 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

 

यह भी पढ़ें- खाने के शौकीन इस शहर में अब नहीं मिलेगी तंदूर की रोटी, आदेश जारी


इन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित

1- गाड़ी नंबर 11464 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुडवारा-बीना-भोपाल होकर गंतव्य को पहुंचेगी।

2- गाड़ी नंबर 11463 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस 28 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होकर गंतव्य को पहुंचेगी।

3- गाड़ी नंबर 22192 जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 9 दिसंबर 2023 के बीच अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुडवारा-बीना-भोपाल होते हुए गंतव्य को पहुंचेगी।

4- गाड़ी नंबर 22191 इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य तक पहुंचेगी।

5- गाड़ी नंबर 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना होते हुए गंतव्य तक पहुंचगी।

6. गाड़ी नंबर 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर 2023 के बीच अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बीना-कटनी मुड़वारा होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।

7- गाड़ी नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर 2023 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल होकर गंतव्य को जाएगी।

8- गाड़ी नंबर 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी।

9- गाड़ी नंबर 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कामायनी एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर 2023 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होते हुए गंतव्य को पहुंचाएगी।

10- गाड़ी नंबर 11072 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

 

यह भी पढ़ें- सिरफिरे युवक की अजीबो गरीब हरकत, अर्द्धनग्न हालत में प्रतिमा पर चढ़कर देने लगा पोज, देखें वीडियो


आंशिक निरस्त ट्रेनें

-गाड़ी नंबर 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 26 नवंबर से 08 दिसंबर तक दुर्ग-इटारसी-दुर्ग के मध्य चलेगी और इटारसी-भोपाल-इटारसी के मध्यआंशिक निरस्त रहेगी।

-गाड़ी नंबर 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 27 नवंबर से 09 दिसंबर तक दुर्ग-इटारसी-दुर्ग के मध्य चलेगी और इटारसी-भोपाल-इटारसी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

//?feature=oembed

Home / Bhopal / रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर : 27 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच रेलवे ने कैंसिल की कई ट्रेनें, रूट भी बदले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो