भोपाल

अभी-अभी : फिर लगा नाइट कर्फ्यू, कोरोना को रोकने के लिए बढ़ाई गई सख्ती

मध्यप्रदेश के सभी जिलों में आज से नाइट कर्फ्यू…रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा लागू…

भोपालDec 23, 2021 / 07:43 pm

Shailendra Sharma

भोपाल. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के लगातार बढ़ते मामलों और कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू के आदेश जारी किए गए हैं। रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू रहेगा। गुरुवार की शाम प्रदेशवासियों को लाइव संदेश देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया।

 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों से अलर्ट रहने की भी अपील की है। सीएम ने आगे कहा कि यदि किसी के घर में संक्रमित मिलता है और आइसोलेशन की जगह नहीं है तो उसे अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में केस ज्यादा आ रहे हैं यह चिंताजनक है। मध्यप्रदेश में भी 24 घंटे में 30 केस मिले हैं।

 

यह भी पढ़ें- बंद हो या बवाल..अब सरकारी या निजी संपत्ति को पहुंचाया नुकसान तो होगी वसूली


न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर रोक संभव
नाइट कर्फ्यू लगाए जाने के आदेश के बाद अब न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर भी संशय हो गया है क्योंकि न्यू ईयर का जश्न मुख्य रूप से रात को 12 बजे मनाया जाता है और 11 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू होने के बाद न्यू ईयर सेलिब्रेशन की पार्टी की इजाजत मिलना मुश्किल नजर आ रहा है।

 

यह भी पढ़ें- ओबीसी आरक्षण के बिना एमपी पंचायत चुनाव नहीं

 

कोरोना का नया हॉटस्पॉट
प्रदेश की राजधानी भोपाल मानो कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है. यहां होम आइसोलेशन के साथ अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. और तो और राजधानी भोपाल में एक्टिव केस भी बढ़ रहे हैं। दिल्ली में न्यू ईयर और क्रिसमस के जश्न के जमावड़े पर रोक के बाद अब अन्य राज्य भी न्यू ईयर पर सख्ती के बारे में विचार कर रहे हैं। इसी बीच अब सीएम शिवराज ने प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है।

 

Home / Bhopal / अभी-अभी : फिर लगा नाइट कर्फ्यू, कोरोना को रोकने के लिए बढ़ाई गई सख्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.