scriptबड़ी खबर: यूपी और मुंबई रूट पर चलने वाली 150 ट्रेनें कैंसिल, चेक करें लिस्ट | indian railway: 150 trains running on UP and Mumbai routes canceled | Patrika News
भोपाल

बड़ी खबर: यूपी और मुंबई रूट पर चलने वाली 150 ट्रेनें कैंसिल, चेक करें लिस्ट

-27 नवंबर से 9 दिसंबर तक ट्रेनें प्रभावित…-कहीं बाहर जा रहे हैं तो पहले ट्रेन चेक कर लीजिए….

भोपालNov 24, 2023 / 10:30 am

Ashtha Awasthi

3.png

indian railway

भोपाल। रेलवे ने नवंबर, दिसंबर और जनवरी के महीने में कुल मिलाकर अब तक 150 ट्रेनों को निरस्त और डायवर्ट कर दिया है। मथुरा, प्रयागराज और बुदनी रेलवे स्टेशन के पास चल रहे निर्माण कार्य के चलते ट्रेनें निरस्त की गई हैं। रेलवे के अनुसार, भोपाल मंडल के भोपाल-इटारसी रेल खंड पर बुदनी-बरखेड़ा (घाट सेक्शन) के मध्य तीसरी लाइन चालू करने के संबंध में 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक प्री-नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है।

क्यों निरस्त: बुदनी-बरखेड़ा में डाली जा रही तीसरी रेल लाइन और मथुरा में यार्ड रिमॉडलिंग

अब तक 150 रद्द या डायवर्ट की गईं

-19343 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 फरवरी तक

-12923 डॉ. अंबेडकर नगर-नागपुर एक्सप्रेस 5 दिसंबर को और गाड़ी संख्या 12924 नागपुर-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 6 दिसंबर को।

-12153 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रानी कमलापति एक्सप्रेस 7 दिसंबर को

-11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 7 दिसंबर को

-22175 नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस 7 दिसंबर को

-01431 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल 8 दिसंबर को और गाड़ी संख्या 01432 नौ दिसंबर को

-01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल 7 दिसंबर को, गाड़ी संख्या 01028 नौ दिसंबर को

-14624 फिरोजपुर छावनी जंक्शन-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक और गाड़ी संख्या 14623 पातालकोट एक्सप्रेस 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक

-12720 हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस 27 नवंबर, 29 नवंबर, 4 दिसंबर को

-17020 हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस 2 दिसंबर को तथा गाड़ी संख्या 17019 हिसार-हैदराबाद एक्सप्रेस 5 दिसंबर को

-02575 हैदराबाद-गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल 1 और 8 दिसंबर को तथा गाड़ी संख्या 02576 तीन दिसंबर-10 दिसंबर को

-15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 7-8 दिसंबर को

-16031 चेन्नई-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 6-7 दिसंबर को

-16093 चेन्नई-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 5 दिसंबर को

-01922 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल 6 दिसंबर को

-20481 भगत की कोठी-तिरुच्चिरापल्ली हमसफर एक्सप्रेस 29 नवंबर को

-18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगड़ एक्सप्रेस 6, 7 और 8 दिसंबर को।

-12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक

-11601/11602 बीना-कटनी-बीना मेमू स्पेशल 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक निरस्त रहेगी

-00653/00654 रोयापुरम-पटेल नगर-रोयापुरम (पार्सल) एक्सप्रेस 6 दिसंबर को निरस्त रहेगी

00761 रेनिगुंटा-हजरत निजामुद्दीन (पार्सल) एक्सप्रेस 6 दिसंबर को तथा गाड़ी संख्या 00762 हजरत निजामुद्दीन-रेनिगुंटा एक्सप्रेस 8 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

Home / Bhopal / बड़ी खबर: यूपी और मुंबई रूट पर चलने वाली 150 ट्रेनें कैंसिल, चेक करें लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो