scriptछठ पूजा के लिए ट्रेनों में भयंकर भीड़, रेलवे ने कर दी 12 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा | indian Railways announced 12 special trains | Patrika News
भोपाल

छठ पूजा के लिए ट्रेनों में भयंकर भीड़, रेलवे ने कर दी 12 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा

भोपाल। छठ पूजा के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों की कम संख्या से यात्रियों में नाराजगी है। यूपी जाने वाले यात्रियों के मुकाबले रेलवे 12 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है, लेकिन भीड़ इनमें समाने का नाम नहीं ले रही है।

भोपालNov 19, 2023 / 12:18 pm

Ashtha Awasthi

capture_1.png

indian Railways

सबसे ज्यादा मांग महाराष्ट्र से यूपी जाने वाली ट्रेनों में है। भोपाल, आरकेएमपी और इटारसी में ठहरने वाली इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए राजधानी एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।

गोरखपुर-पनवेल के मध्य स्पेशल ट्रेन

रेल प्रशासन ने गोरखपुर-पनवेल के मध्य दो-दो ट्रिप (सामान्य श्रेणी) स्पेशल ट्रेन चलेगी। 05013 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस स्पेशल 24 नवंबर व 1 दिसंबर को गोरखपुर से 9 बजे चलकर, अगले दिन 00.40 बजे भोपाल 01.45 बजे इटारसी पहुंचेगी। 12.30 बजे पनवेल स्टेशन पहुंचेगी। पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 25 नवंबर व 2 दिसंबर को पनवेल से 14.30 बजे प्रस्थान कर, 3.50 बजे भोपाल रात 20.30 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल , वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, भोपाल, इटारसी व भुसावल, स्टेशनों पर रुकेगी।

मुंबई वापसी के लिए आसानी

मुंबई जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया है। यह कोच गाड़ी संख्या 22221 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस में एक दिसंबर से 31 जनवरी-24 तक और गाड़ी संख्या 22222 हजरत निजामुद्दीन-छ.शि.महा.ट. राजधानी एक्सप्रेस में 2 दिसंबर से 1 फरवरी-24 तक प्रारंभिक स्टेशन से गंतव्य के लिए लगाए जाएंगे।

Home / Bhopal / छठ पूजा के लिए ट्रेनों में भयंकर भीड़, रेलवे ने कर दी 12 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो