scriptचार मार्च तक इंडिगो की शाम की दिल्ली फ्लाइट बंद | IndiGo's Delhi flight closed till March 4 | Patrika News
भोपाल

चार मार्च तक इंडिगो की शाम की दिल्ली फ्लाइट बंद

। 5 मार्च से नई फ्लाइट शुरू की जाएगी।

भोपालFeb 09, 2020 / 02:10 am

Bharat pandey

चार मार्च तक इंडिगो की शाम की दिल्ली फ्लाइट बंद

चार मार्च तक इंडिगो की शाम की दिल्ली फ्लाइट बंद

भोपाल। 15 फरवरी से 4 मार्च तक इंडिगो ने रात की भोपाल-दिल्ली फ्लाइट बंद करने का निर्णय लिया गया है। 5 मार्च से नए नंबर के साथ शाम के वक्त दोबारा नई फ्लाइट शुरू की जाएगी। यह बदलाव ऑपरेशनल कारणों से हो रहा है। वर्तमान में इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली से शाम 6.55 बजे चलकर रात 8.30 बजे भोपाल आती है। वापसी में ये फ्लाइट रात 9.10 बजे चलकर रात 10.45 बजे दिल्ली पहुंचती है।

5 से नए समय पर चलेगी नई फ्लाइट
5 मार्च से शाम को चलने वाली दिल्ली-भोपाल फ्लाइट का नंबर 6 ई-2052 होगा। ये दोपहर 3.10 बजे चलकर शाम 4.25 बजे भोपाल आएगी। वापसी में फ्लाइट नंबर 6 ई-2053 शाम 4.55 बजे रवाना होकर शाम 6.10 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
19 तक भोपाल नहीं आएगी जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस
भोपाल। सोगरिया, दिगोद, श्री कल्याणपुरा व भोनोरा स्टेशनों पर रेल लाइन दोहरीकरण के चलते प्री-नॉन इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग चल रहा है, जिससे भोपाल आने वाली कई ट्रेनों को आंशिक निरस्त व मार्ग परिवर्तित किया गया है। मंडल जनसंपर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ने बताया कि 9 से 19 फरवरी तक 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस कोटा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और कोटा-भोपाल स्टेशनों के बीच आंशिक निरस्त रहेगी। 9 से 19 फरवरी तक 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस भोपाल-कोटा स्टेशनों के बीच आंशिक निरस्त रहेगी और 10 से 20 फरवरी तक कोटा-जोधपुर के बीच चलेगी।
भगत की कोठी समेत 6 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
13 फरवरी को 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस, 12 फरवरी को 14710 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस, 13 फरवरी को 18573 विशाखापट््टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस, 10 से 17 फरवरी तक 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस और 9 से 16 फरवरी तक 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस बीना-निशातपुरा-नागदा-कोटा स्टेशन होकर जाएगी। वहीं 15 फरवरी को अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस कोटा-नागदा-निशातपुरा-बीना होकर अपने गंतव्य को जाएगी।

Home / Bhopal / चार मार्च तक इंडिगो की शाम की दिल्ली फ्लाइट बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो