भोपाल

Instant Loan App ऐसे बर्बाद कर देंगे आपको, देखें फर्जी लोन एप की लिस्ट

fake loan app list- ऑनलाइन लोन लेकर मध्यप्रदेश के एक युवक ने कर ली आत्महत्या…। आप भी लोन से संबंधित मोबाइल एप डाउनलोड न करें ….।

भोपालAug 03, 2022 / 12:18 pm

Manish Gite

fraud loan apps news

 

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुलताई में एक युवक ने ऑनलाइन फ्रॉड के बाद जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। पुलिस को युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। ग्राम बघोली बुजुर्ग के मृतक लक्ष्मण उर्फ अश्विन पिता संतोष साबले (29) ने सुसाइड नोट में लिखा कि मेरे साथ 5 लाख रुपए का फ्रॉड हुआ है और यह बात मेरे परिवार को बताने कि मैं हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था इसलिए मैं जो कुछ भी कर रहा हूं पूरे होश में कर रहा हूं। मेरी मौत के पीछे का कारण मेरे साथ ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन कंपनियों का फ्रॉड है। इसके बाद युवक ने खेत में जहरीला पदार्थ खाकर मौत को गले लगा लिया।

 

सैकड़ों मोबाइल एप दे रहे हैं लोन

लोगों को तुरंत लोन देने का झांसा देकर अपना शिकार बनाने वाले सैकड़ों मोबाइल एप (Instant Loan App) कभी भी आपको निशाना बना सकते हैं। इसके साथ ही आपके मोबाइल पर आने वाले मैसेज के नीचे दी गई किसी भी लिंक को कभी भी क्लिक नहीं करना है। आप भी इन मोबाइल एप (fake loan app list) की लिस्ट देखकर सतर्क हो जाएं।

 

लोन देने वाले (fraud loan apps news in hindi) इन मोबाइल एप्स से सावधान रहें।

लोन लिया नहीं और रिकवरी के मैसेज

संतोष साबले की तरह ही ऐसे कई लोग भी हैं जो ऑनलाइन लोन इंस्टेंट लोन के चक्कर में फंस चुके हैं। कई बर्बाद हो चुके हैं। कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने लोन लिया ही नहीं है और उन्हें रिकवरी के मैसेज आ रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः

Trojan Virus: सावधान! आपके मोबाइल फोन में आ चुका है खतरनाक वायरस, ऐसे पहचानें

ऐसे बरते सावधानी

यह भी पढ़ेंः

Alert- बीएसएनएल और आरोग्य सेतु से आता है फोन, खाली हो जाता है बैंक खाता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.