scriptयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 12 सितंबर से चलने जा रही है ये 6 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट | IRCTC: These 6 special trains are going to run from September 12 | Patrika News

यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 12 सितंबर से चलने जा रही है ये 6 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

locationभोपालPublished: Sep 08, 2020 11:39:25 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

– भोपाल को छह विशेष ट्रेन मिलीं… – स्पेशल ट्रेन 12 सितंबर से चलेगी- यह भोपाल, हबीबगंज और संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर रुकेगी

photo6149827967811955201.jpg

IRCTC

भोपाल। कोरोना के प्रकोप के चलते बंद पड़ी ट्रेनों की रफ्तार एक बार फिर से शुरू हो चुकी है। बता दें कि राजधानी भोपाल के यात्रियों को 12 सितंबर से 6 और विशेष ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी। इन 6 और विशेष ट्रेन की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय की अनुमति मिल चुका है। जिसके बाद पश्चिम मध्य रेलवे ने इन ट्रेनों की जानकारी उपलब्ध कराई है।

चलने वाली 6 विशेष ट्रेनों में एमजीआर चैन्नई सेंट्रल से न्यू दिल्ली के बीच (प्रतिदिन) ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन भोपाल, हबीबगंज और संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर ठहरेगी। भोपाल स्टेशन पर इसका स्टॉप 10 मिनट का रहेगा। इसके साथ ही गोरखपुर से यशवंतपुर के बीच (सप्ताह में दो दिन) और जयपुर से मैसूर के बीच (सप्ताह में दो दिन) यह विशेष ट्रेन रहेंगी।

train1.jpg

जानिए कौन-कौन सी ट्रेनें चलेंगी

– ट्रेन संख्या – 02615 ( 12 सितंबर से)
– ट्रेन का नाम – एमजीआर चैन्नई सेंट्रल-न्यू दिल्ली
-किन जगहों के बीच चलेगी – चैन्नई सेंट्रल से न्यू दिल्ली
-कहां से – एमजीआर चैन्नई सेंट्रल से शाम 7.15 बजे

– ट्रेन संख्या – 02616 (14 सितंबर से)
– ट्रेन का नाम – न्यू दिल्ली-एमजीआर चैन्नई सेंट्रल
– किन जगहों के बीच चलेगी – न्यू दिल्ली से चैन्नई सेंट्रल
– कहां से – न्यू दिल्ली से शाम 6.40 बजे

बता दें कि ये दोनों ही ट्रेनें एमजीआर चैन्नई सेंट्रल, इटारसी जंक्शन, होशंगाबाद, हबीबगंज, भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, बीना जंक्शन, न्यू दिल्ली पर रुकेंगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी का 1, सेकंड एसी के 3, थर्ड एसी के 2, स्लीपर क्लास के 13 और सामान्य श्रेणी के 2 कोच रहेंगे।

train

-ट्रेन संख्या – 02591 (12 सितंबर से)
-ट्रेन का नाम – गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
-किन जगहों के बीच चलेगी- गोरखपुर से यशवंतपुर (सोमवार,शनिवार)
-कहां से – गोरखपुर स्टेशन से सुबह 6.35 बजे

– ट्रेन संख्या – 02592 (14 सितंबर से)
-ट्रेन का नाम – यशवंतपुर-गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन
– किन जगहों के बीच चलेगी – यशवंतपुर से गोरखपुर (सोमवार,गुरुवार)
– कहां से – यशवंतपुर स्टेशन से शाम 5.20 बजे

बता दें कि ये दोनों ही ट्रेनें गोरखपुर, भोपाल, इटारसी जंक्शन और यशवंतपुर से होकर गुजरेंगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी का 1, थर्ड एसी के 4, स्लीपर क्लास के 11, सामान्य श्रेणी के 4 कोच रहेंगे।

train.jpg

– ट्रेन संख्या – 02975 (12 सितंबर)
-ट्रेन का नाम – मैसूर-जयपुर-मैसूर स्पेशल ट्रेन
-किन जगहों के बीच चलेगी – मैसूर से जयपुर (शनिवार,गुरुवार)
-कहां से – मैसूर स्टेशन से

– ट्रेन संख्या – 02976 (14 सितंबर)
ट्रेन का नाम – जयपुर-मैसूर-जयपुर स्पेशल ट्रेन
इनके बीच चलेगी – जयपुर से मैसूर (सोमवार,बुधवार)
कहां से – जयपुर स्टेशन से

बता दें कि ये ट्रेन जयपुर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, हबीबगंज, होशंगाबाद, इटारसी जंक्शन और मैसूर जंक्शन से होकर चलेंगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी का 1, थर्ड एसी के 4, स्लीपर क्लास के 11, सामान्य श्रेणी के 4 कोच रहेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो