scriptखरीदारी करने आई महिला 20 हजार रुपए कीमती कपड़े शॉल में छिपाकर हुई गायब | Items worth 20 thousand rupees stolen by women in shawls | Patrika News
भोपाल

खरीदारी करने आई महिला 20 हजार रुपए कीमती कपड़े शॉल में छिपाकर हुई गायब

सीसीटीवी में हुई कैद

भोपालJan 25, 2020 / 12:18 pm

सुनील मिश्रा

woman theft

भोपाल। कपड़े की दुकान में खरीदारी करने आई शातिर महिला करीब 20 हजार रुपए के कपड़े शॉल में छिपाकर चोरी कर ले गई। महिला की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। व्यापारी ने इसकी शिकायत टीटी नगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस संदेही महिला की तलाश में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक, कोलार निवासी आलोक सक्सेना की देशीफेब नाम से मालवीय नगर में कपड़े की दुकान है। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को एक महिला और एक युवक उनकी दुकान में पहुंचे। हेलमेट लगाया हुआ युवक दुकान के बाहर खड़ा रहा जबकि महिला कपड़े देखने अंदर आ गई। वह करीब 20 मिनट तक कपड़े देखती रही। इसी बीच चुपके से चली गई। सक्सेना ने जब कपड़ों की जांच की तो कई कपड़े गायब मिले। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किए, जिसमें महिला अपने शॉल में कपड़े छिपाती हुए दिख रही है। सक्सेना का कहना है कि महिला करीब 20 हजार रुपए कीमती कपड़े चोरी कर ले गई है।

ऑयल गिराकर चोरी करने वाले गिरोह पर इनाम घोषित

इधर, शहरभर के अलग-अलग इलाकों में सड़क पर नोट, वाहनों में आयल, गंदगी फेंककर सामान चोरी करने वाले गिरोह की सूचना देने वाले गिरोह पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। इनाम छह वारदातों में घोषित किया है। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों के सीसीटीवी फुटेज भी जारी किए हैं।

सफाईकर्मी को कार ने मारी टक्कर, एक ही हालत गंभीर

नगर निगम के वार्ड क्रमांक 21 में पदस्थ 25 दिवसीय निगमकर्मी मीना को अज्ञात कार चालक ने शुक्रवार को बैरागढ़ कलां में तेज गति से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। सफाईकर्मी मीना की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मीना जिस दोपहिया वाहन पर बैठी थी वह उसकी बहन आरती घेंघट चला रही थी। आरती भी दुर्घटना में घायल हो गई है। उसका उपचार भी भोपाल केयर हॉस्पिटल में किया जा रहा है। नगर निगम भोपाल के परिषद अध्यक्ष डॉ. सुरजीत सिंह चौहान ने भोपाल केयर हास्पिटल पहुंचकर वहां सड़क दुर्घटना में घायल के स्वास्थ्य एवं उपचार की जानकारी ली।

Home / Bhopal / खरीदारी करने आई महिला 20 हजार रुपए कीमती कपड़े शॉल में छिपाकर हुई गायब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो