भोपाल

VIDEO : भाजपा में आते ही कांग्रेस नेता को कैलाश विजयवर्गीय ने दी गाली

पूर्व विधायक संजय शुक्ला के भाजपा में शामिल होते समय कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें भाजपा का गमछा पहनाया और उन्हें गाली देते हुए ये कहते हुए सुनाई दिए कि ‘… तुमसे गालियां भी खूब सुनी और अब तुम्हें बीजेपी ज्वाइन करवा रहा हूं।’

भोपालMar 09, 2024 / 05:25 pm

Faiz

VIDEO : भाजपा में आते ही कांग्रेस नेता को कैलाश विजयवर्गीय ने दी गाली

लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस (MP Congress) को लगातार झटके लग रहे हैं। इसी कड़ी में आज एक बार फिर कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी (Suresh Pachori) और पूर्व विधायक संजय शुक्ला (Sanjay shukla) समेत कांग्रेस के कई नेता भाजपा (MP BJP) में शामिल हुए हैं। इसी बीच राजधानी भोपाल में स्थित प्रदेश कार्यालय में एक अजीबो गरीब घटना भी मीडिया के कैमरे में कैद हुई। दरअसल, इंदौर से पूर्व विधायक संजय शुक्ला के भाजपा में शामिल होते समय कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने उन्हें भाजपा का गमछा पहनाया और उन्हें गाली देते हुए ये कहते हुए सुनाई दिए कि ‘… तुमसे गालियां भी खूब सुनी और अब तुम्हें बीजेपी ज्वाइन करवा रहा हूं।’


दरअसल, पिछले वर्ष हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में कैलाश विजयवर्गीय और संजय शुक्ला एक दूसरे के प्रतिद्वंदी रहे हैं। उस दौरान दोनों नेताओं के बीच खासा राजनीतिक तनातनी देखी गई थी। लेकिन आज जब भाजपा-कांग्रेस के दोनों दिग्गज एक ही पार्टी के हो गए हैं, तब उनके बीच इंदौरी अंदाज में मजाकिया बातचीत देखने को मिली। मोहन सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व विधायक संजय शुक्ला का भाजपा में स्वागत किया। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने मुस्कुराते हुए संजय शुक्ला के गले में केसरिया गमछा डालकर मजाकिया तंज कसते हुए कहा, …. तुमसे गालियां भी खूब सुनी, अब तुम्हें ही बीजेपी ज्वाइन करवा रहा हूं।’ हालांकि घटनाक्म के दौरान मंच पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद थे।

 

यह भी पढ़ें- मंत्रालय के बाद अब इस इमारत में आग लगने से मची भगदड़, सिलेंडर फटने से बचाव में जुटे 2 दमकलकर्मी झुलसे

 

https://youtu.be/23cx5I9QNEw

बता दें कि चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में शनिवार को एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के साथ करीब 15 दिग्गज नेता भाजपा में शामिल हुए हैं। इनमें धार से पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, इंदौर से पूर्व विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल और अतुल शर्मा समेत कई नेता शामिल हैं। लोकसभा चुनाव से पहले इस घटनाक्रम को काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद भाजपा नेता भगवानदास सबनानी एक और बड़ा संकेत दे दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही छिंदवाड़ा से भी अच्छी खबर आ सकती है।

 

यह भी पढ़ें- मां शारदा का आशीर्वाद लेने आए जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने की बड़ी भविष्यवाणी

 

इधर भाजपा में शामिल होते ही कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं की भाषा में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला। पार्टी ज्वाइन करने के साथ ही सभी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की जमकर तारीफें करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस को भी जमकर कोसा। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा कि ‘कुछ तो बात होगी जो हम बेवफा हुए हैं।’ वहीं, भाजपा में आए नेताओं ने दावा करते हुए कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतेगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.