scriptMadhya Pradesh Assembly: लोकसभा चुनाव से पहले खास है कांग्रेस सरकार का बजट, देखें LIVE UPDATES | Kamal Nath Govt budget 2019 LIVE UPDATES 20 FEB | Patrika News
भोपाल

Madhya Pradesh Assembly: लोकसभा चुनाव से पहले खास है कांग्रेस सरकार का बजट, देखें LIVE UPDATES

Madhya Pradesh Assembly: लोकसभा चुनाव से पहले खास है कांग्रेस सरकार का बजट, देखें LIVE UPDATES

भोपालFeb 20, 2019 / 02:19 pm

Manish Gite

Madhya Pradesh Assembly

Madhya Pradesh Assembly

भोपाल। मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने विधानसभा में लेखानुदान प्रस्तुत कर दिया। वित्त मंत्री तरुण भनोत ने बुधवार को सुबह लेखानुदान सदन में रखा। यह लेखानुदान 77 हजार 186 करोड़ रुपए से ज्यादा का है। चालू वित्त वर्ष की बची हुई अवधि के लिए 72 करोड़ रुपए से ज्यादा का तृतीय अनुपूरक अनुमान प्रस्तुत किया गया।

इससे पहले सोमवार को शुरू हुए मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन स्थगित हो गया था। इसके बाद मंगलवार को रविदास जयंती के अवकाश के बाद बुधवार को सदन पुनः शुरू हुआ।

 

live Updates

1.30 pm

– निवेश प्रोत्साहन के लिए 2510964000 रखे
– त्रिस्तरीय पंचायत राज के लिए 98739404000 रखे
– सूखे राहत के लिए 8230609000 रखे

12.45 pm

89 हजार करोड़ रुपए का लेखानुदान बजट पेश
12.30 pm

वित्त मंत्री तरुण भनोत ने प्रस्तुत किया लेखानुदान।

11.30 pm

विधानसभा में सभी विधायक और मंत्री मौजूद।

यह भी है खास
-वित्त मंत्री तरुण भनोत पेश कर रहे हैं लेखानुदान
-लोकसभा चुनाव के बाद मानसून सत्र में मध्यप्रदेश का पूर्ण बजट पेश होगा।
-इसमें नगर पालिका समेत कई विधायक रखे जा रहे हैं।
-इससे पहले 2009 और 2014 में भी लेखानुदान प्रस्तुत किया गया था।

बसपा विधायक से कमलनाथ की हुई चर्चा

इधर, बजट सत्र के दौरान बसपा विधायक रामबाई की मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा हुई। इस दौरान काफी देर तक दोनों में बहस भी चलती रही। इसके बाद माना जा रहा है कि रामबाई नाराज हो गई, जिन्हें समझाने के लिए कमलनाथ के मंत्री पीसी शर्मा और मंत्री जयवर्धन सिंह पहुंचे थे।

Home / Bhopal / Madhya Pradesh Assembly: लोकसभा चुनाव से पहले खास है कांग्रेस सरकार का बजट, देखें LIVE UPDATES

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो