scriptकमलनाथ 160 सीटों पर बांटेंगे टिकट, 70 सीटें अन्य नेताओं और गठबंधन के लिए छोड़ी | KamalNath to get tickets for 160 seats, left 70 seats for other leader | Patrika News
भोपाल

कमलनाथ 160 सीटों पर बांटेंगे टिकट, 70 सीटें अन्य नेताओं और गठबंधन के लिए छोड़ी

दिग्विजय, सिंधिया और अरूण यादव के क्षेत्रों की सीटों में नहीं करेंगे हस्तक्षेप

भोपालSep 03, 2018 / 08:58 am

दीपेश अवस्थी

kamal nath

kamal nath

गठबंधन पर बाद में होगा निर्णय सूत्रों की माने तो कांग्रेस हाईकमान ने कमलनाथ के इस फार्मूले को मंजूरी दे दी है। कमलनाथ अपने स्तर पर अब तक दो सर्वे करवा चुके हैं, इसकी रिपोर्ट भी दिल्ली भेजी जा चुकी है। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार इस बार कांग्रेस नए चेहरों को ज्यादा अवसर दे सकती है वहीं कुछ दिग्गज नेताओं की विधानसभा सीट भी बदली जा सकती हैं। टिकट वितरण को लेकर गुटबाजी न हो इस पर कांग्रेस ने अभी से काम करना शुरु कर दिया है।

टिकट वितरण में कोई सिफारिश नहीं चलेगी, सर्वे में जो जिताउ उम्मीदवार आएगा उसे ही टिकट दिया जाएगा। 80 सीटों पर टिकट इसी माह दे दिए जाएंगे। कमलनाथ, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो