scriptशराब दुकानें बंद : तो इस वजह से 2 दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें, आदेश जारी | liquor shops will remain closed for 2 days order issued | Patrika News
भोपाल

शराब दुकानें बंद : तो इस वजह से 2 दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें, आदेश जारी

मध्य प्रदेश की 46 नगरीय निकाय में मतदान खत्म होने के 48 घंटे पहले से बंद रहेंगी शराब दुकानें। शराब बेचना और खरीदना रहेगा बैन। आदेश जारी…।

भोपालSep 19, 2022 / 06:11 pm

Faiz

News

शराब दुकानें बंद : तो इस वजह से 2 दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें, आदेश जारी

भोपाल. मध्य प्रदेश के 46 नगरीय निकाय में 27 सितंबर को चुनाव होने जा रहे हैं। इसी केचलते राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान से जुड़ी गाइडलाइन जारी कर दी है। गाइडलाइन में अन्य नियमों के साथ साथ वोटिंग खत्म होने के 48 घंटे पहले से शराब दुकान बंद रखने के आदेश जारी किये हैं। आपको बता दें कि, इन 48 घंटों के बीतर शराब के बेचने और खरीदने दोनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

आपको बता दें कि, आगामी 27 सितंबर 2022 को मध्य प्रदेश के 46 नगरीय निकाय में मतदान होने हैं। इसके परिणाम 30 सितंबर को घोषित किये जाएंगे। सभी नगरीय निकायों में ईवीएम के जरिए मतदान होंगे। अभी हाल ही में प्रदेश के 347 नगरीय निकायों में चुनाव हुए थे, लेकिन इन 46 नगरीय निकाय में कार्यकाल समाप्त नहीं होने के कारण यहां चुनाव नहीं हो सके थे। अब यहां चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव आयोग की ओर से जिसकी तारीखों का ऐलान कर दिया है।

ये भी बता दें कि, प्रदेश के कुल 17 नगर पालिका और 29 नगर परिषद में आम निर्वाचन होने हैं, इनमें से 6 नव-गठित नगर परिषद शामिल हैं। कुल 814 वार्डों में चुनाव होगा। इनके लिए कुल 1212 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। 8 लाख 42 हजार 515 मतदाता वोटिंग करेंगे। इनमें से 4 लाख 25 हजार 370 पुरूष, 4 लाख 17 हजार 79 महिला और 66 अन्य मतदाता हैं।

 

यह भी पढ़ें- 99 साल की लीज पर है भारत ! फिर हो जाएंगे गुलाम ?


इन निकायों में होंगे 27 को चुनाव

– सागर : नगर परिषद कर्रापुर, नगरपालिका परिषद खुरई, गढ़ाकोटा।
– सिंगरौली : नगर परिषद सरई, बरगवां।
– शहडोल : नगर परिषद बुढ़ार, जयसिंह नगर, नगर पालिका परिषद शहडोल।
– अनूपपुर : नगर पालिका परिषद कोतमा, बिजुरी, नगर परिषद बरगवां(अमलाई)
– उमरिया : नगर पालिका परिषद पाली।
– डिंडोरी : नगर परिषद डिण्डोरी, शहपुरा।
– मंडला : नगर परिषद बम्हनीबंजर, बिछिया, निवास, नगरपालिका परिषद मंडला, नैनपुर
– बालाघाट : नगर परिषद बैहर, नगरपालिका परिषद मलाजखंड।
– सिवनी : नगर परिषद लखनादौन।
– छिंदवाड़ा : नगर परिषद मोहगांव हवेली, हर्रई, नगरपालिका परिषद पांढुर्ना, सौंसर, दमुआ, जुन्नारदेव।
– बैतूल : नगर परिषद चिचोली, आठनेर, नगर पालिका परिषद सारणी।
– रायसेन : नगर परिषद देवरी।
– खंडवा : नगर परिषद छनेरा, पुनासा।
– बुरहानपुर : नगरपालिका परिषद नेपानगर।
– खरगोन : नगर परिषद मण्डलेश्वर, महेश्वर, भीकनगांव।
– अलीराजपुर : नगर परिषद चन्द्रशेखर आजाद नगर, जोबट, नगरपालिका परिषद अलीराजपुर।
– झाबुआ : नगर परिषद थांदला, पेटलावद, रानापुर, नगरपालिका परिषद झाबुआ।
– रतलाम : नगर परिषद सैलाना।

 

नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे मास्टर साहब, फिर किया हंगामा, देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8dsne5

Home / Bhopal / शराब दुकानें बंद : तो इस वजह से 2 दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें, आदेश जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो