scriptMP Election 2018: इस राज्य में बीजेपी झोंकेगी सबसे ज्यादा ताकत, ब्रह्मास्त्र की तरह काम करेंगे मोदी | madhya pradesh election 2018 pm narendra modi will do most rallies | Patrika News
भोपाल

MP Election 2018: इस राज्य में बीजेपी झोंकेगी सबसे ज्यादा ताकत, ब्रह्मास्त्र की तरह काम करेंगे मोदी

MP Election 2018: इस राज्य में बीजेपी झोंकेगी सबसे ज्यादा ताकत, ब्रह्मास्त्र की तरह काम करेंगे मोदी

भोपालNov 07, 2018 / 12:06 pm

Manish Gite

See how modi get guard of honour

See how modi get guard of honour

भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को होने जा रहे चुनाव से पहले प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। इस बार भाजपा मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा ताकत दिखाने वाली है। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे ज्यादा समय मध्यप्रदेश को ही देंगे। बीजेपी में उन्हें ब्रह्मास्त्र की तरह माना जा रहा है।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे बड़े स्टार प्रचारक हैं। वे प्रदेश में 20 सभाओं को संबोधित करेंगे। राजस्थान में 15, छत्तीसगढ़ में 6, तेलंगाना में 5 और मिजोरम में दो सभाएं करेंगे। इनके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की भी कई सभाएं होंगी।

 

यह है रणनीति
बीजेपी की रणनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सबसे ऊपर है। वे बीजेपी के लिए ब्रह्मास्त्र का काम करते हैं। जबकि कांग्रेस राहुल गांधी से राज्य के सभी क्षेत्रों में रैलियां करवाना वाली है। कांग्रेस की कैंपेन गुजरात की तर्ज पर होगी।
-प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश में करीब पांच दिन देंगे। जबकि बीस से ज्यादा सभाएं करेंगे।


ये भी हैं स्टार प्रचारक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, रामलाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी, पुरुषोत्तम रुपाला। विनय सहस्त्रबुद्धे, केशव प्रसाद मोर्य, नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, हेमा मालिनी, मनोज तिवारी,राकेश सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, प्रभात झा, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, वीरेंद्र कुमार, विक्रम वर्मा, बाबूलाल गौर, सत्यनारायण जटिया, नंदकुमार सिंह चौहान, सुहासस भगत, अतुल राय, यशोधरा राजे सिंधिया, नरोत्तम मिश्रा, माया सिंह, रामकृष्ण कुसमरिया, बंसीलाल गुर्जर, बीडी शर्मा।

 

थोड़ी देर में आएगी बीजेपी की अंतिम लिस्ट
बीजेपी की अंतिम लिस्ट थोड़ी देर में जारी हो जाएगी। इसी के साथ कई सीटों पर फंसा पेंच भी हट जाएगा। इसमें भोपाल गोविंदपुरा, भोपाल उत्तर, सिवनी मालवा समेत ऐसी कई सीटें हैं जिन पर विवाद की स्थिति है।

आज घोषित हो जाएंगे कांग्रेस के सभी नाम
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि बुधवार को कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों की सूची जारी हो जाएगी। मध्यप्रदेश में होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस के 55 उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी है। विधानसभा चुनाव लड़ने की बात बात पर यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जो भी तय करेंगे वह फैसला सभी के लिए मान्य होगा।

Home / Bhopal / MP Election 2018: इस राज्य में बीजेपी झोंकेगी सबसे ज्यादा ताकत, ब्रह्मास्त्र की तरह काम करेंगे मोदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो