scriptMP News : सरकार का बड़ा फैसला, 24 घंटे खुले रहेंगे मॉल-रेस्टोरेंट | madhya pradesh government big decision, malls and restaurants will remain open for 24 hours | Patrika News
भोपाल

MP News : सरकार का बड़ा फैसला, 24 घंटे खुले रहेंगे मॉल-रेस्टोरेंट

MP Will Now Open 24 Hours : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर को 24 घंटे खोलने का फैसला ले लिया गया है। इसके आदेश जल्द जारी कर दिए जाएंगे।

भोपालJun 13, 2024 / 07:42 pm

Himanshu Singh

bhopal news
MP Will Now Open 24 Hours : मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए इंदौर-भोपाल को घंटे खुले रखने का फैसला किया है। लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट आने के बाद प्रदेश सरकार ने मॉल, रेस्टारेंट, आईटी सेक्टर, मेन मार्केट, बिजनेस सेंटर को 24 घंटे खोलने की मंजूरी दे दी है। इसके आदेश श्रम विभाग की ओर से कभी भी जारी किया जा सकता है। बता दें कि, पहले ही सीएम डॉ मोहन यादव और मंत्री प्रहलाद पटेल के बीच सैद्धांतिक सहमति बन गई थी।

एमपी बनेगा 24 घंटे खुले रहने वाला सातवां राज्य (MP will become 7th state to 24 open hours)


अब आचार संहिता हटने के बाद श्रम विभाग ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। इसके आदेश कभी भी हो सकते हैं। अभी महाराष्ट्र, कर्नाटक,हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और तेलंगाना में मॉल,रेस्टारेंट, आईटी सेक्टर, मेन मार्केट, बिजनेस सेंटर को 24 घंटे खोलने की अनुमति है। अगर ऐसा होता है तो एमपी 24 घंटे खुले रहने वाला सातवां राज्य बनेगा। पहले ही इस पर एमपी कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के चेयरमैन कह चुके हैं कि इस पर सहमति बन चुकी है। इसे लागू करना अर्थव्यवस्था के लिहाज से ठीक होगा।
अब MP में 24 घंटे मॉल, रेस्टोरेंट, IT सेक्टर और मेन मार्केट खोलने की तैयारी


अभी ऐसा माना जा रहा था कि भोपाल, इंदौर समेत बड़े शहरों को 24 घंटे खोला जाएगा, लेकिन अभी भोपाल और इंदौर को ही 24 घंटे खोलने के आदेश हैं। हालांकि इस श्रम विभाग जल्द आदेश लागू करेगा।

Hindi News / Bhopal / MP News : सरकार का बड़ा फैसला, 24 घंटे खुले रहेंगे मॉल-रेस्टोरेंट

ट्रेंडिंग वीडियो