
cm mohan yadav: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर है। मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़ी बात कही। सीएम ने प्रदेश सरकारी कर्मचारियों को प्रदेश का मूल आधार स्तंभ बताते हुए उनका बराबर ध्यान रखने की बात कही है। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने विकास के साथ जनहितैषी कार्यों को लेकर आगे बढ़ने की भी बात कही है।
सीएम मोहन यादव ने गुरूवार को ट्वीट करते हुए लिखा है- हमारी सरकार विकास के साथ जनहितैषी कार्यों को लेकर आगे बढ़ रही है। ऐसे में प्रदेश के मूल आधारस्तम्भ अधिकारियों-कर्मचारियों के पुराने भत्तों की राशि बढ़ाने का जो बड़ा निर्णय था। हमने इसी बजट में इस दिशा में कार्य किया और लगभग 1500 करोड़ साल का व्यय भार हम पर बढ़ेगा, लेकिन कुशल वित्तीय प्रबंधन के बल पर हम सभी क्षेत्रों में कार्यरत अपने कर्मचारियों का बराबर ध्यान रखेंगे।
सीएम मोहन यादव ने कहा है कि- मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि हमारी सरकार जनहितैषी कामों को आगे लेकर चल रही है। यही वजह है कि अधिकारी कर्मचारियों के मूल वेतन भत्ते बढ़ाने का निर्णय लिया गया। वे अधिकारी कर्मचारी जिनका बीते कई वर्षों से भत्ते की राशि बढ़ाने का निर्णय लंबित था। हम एक जुट होकर एकता के साथ चलेंगे उसी भावना के अनुरूप ये निर्णय लिया गया। कई जनहितैषी निर्णय लिए गए जिसमें एक रुपया भी टैक्स नहीं लगाया। सरकार सब दिशा में समान रूप से अपने टारगेट पूरे कर रही है।
Published on:
03 Apr 2025 10:16 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
