20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के सीएम मोहन यादव ने कर्मचारियों के लिए कही बड़ी बात..

cm mohan yadav: सीएम मोहन यादव ने कहा है- हम सभी क्षेत्रों में कार्यरत अपने कर्मचारियों का बराबर ध्यान रखेंगे..।

less than 1 minute read
Google source verification
cm mohan yadav

cm mohan yadav: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर है। मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़ी बात कही। सीएम ने प्रदेश सरकारी कर्मचारियों को प्रदेश का मूल आधार स्तंभ बताते हुए उनका बराबर ध्यान रखने की बात कही है। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने विकास के साथ जनहितैषी कार्यों को लेकर आगे बढ़ने की भी बात कही है।

सीएम मोहन यादव ने किया ट्वीट


सीएम मोहन यादव ने गुरूवार को ट्वीट करते हुए लिखा है- हमारी सरकार विकास के साथ जनहितैषी कार्यों को लेकर आगे बढ़ रही है। ऐसे में प्रदेश के मूल आधारस्तम्भ अधिकारियों-कर्मचारियों के पुराने भत्तों की राशि बढ़ाने का जो बड़ा निर्णय था। हमने इसी बजट में इस दिशा में कार्य किया और लगभग 1500 करोड़ साल का व्यय भार हम पर बढ़ेगा, लेकिन कुशल वित्तीय प्रबंधन के बल पर हम सभी क्षेत्रों में कार्यरत अपने कर्मचारियों का बराबर ध्यान रखेंगे।


यह भी पढ़ें- एमपी में कर्मचारी के स्वामित्व का भुगतान न करने पर बड़े अफसर की गाड़ी कुर्क


कर्मचारियों के भत्ते में की बढ़ोत्तरी- सीएम

सीएम मोहन यादव ने कहा है कि- मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि हमारी सरकार जनहितैषी कामों को आगे लेकर चल रही है। यही वजह है कि अधिकारी कर्मचारियों के मूल वेतन भत्ते बढ़ाने का निर्णय लिया गया। वे अधिकारी कर्मचारी जिनका बीते कई वर्षों से भत्ते की राशि बढ़ाने का निर्णय लंबित था। हम एक जुट होकर एकता के साथ चलेंगे उसी भावना के अनुरूप ये निर्णय लिया गया। कई जनहितैषी निर्णय लिए गए जिसमें एक रुपया भी टैक्स नहीं लगाया। सरकार सब दिशा में समान रूप से अपने टारगेट पूरे कर रही है।


यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश सरकार ने की खेल पुरस्कारों की घोषणा, देखें पूरी लिस्ट