scriptIPS अफसरों के लिए अच्छी खबर, जाते-जाते प्रमोशन दे गया 2020 | madhya pradesh ips officer promotion and salary list | Patrika News
भोपाल

IPS अफसरों के लिए अच्छी खबर, जाते-जाते प्रमोशन दे गया 2020

IPS अफसरों के लिए अच्छा साबित हुआ साल 2020, मिला प्रमोशन और नया वेतनमान

भोपालDec 31, 2020 / 03:50 pm

Manish Gite

ips.png

 

भोपाल। मध्यप्रदेश में कई आईपीएस अफसरों के लिए जाता हुआ साल खुशियों की सौगात दे गया। अब इन लोगों को जनवरी माह से बढ़े हुए वेतन में सैलरी मिलेगी। मध्यप्रदेश के गृह मंत्रालय की ओर से गुरुवार को इन अफसरों के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

गृहमंत्रालय के आदेश के मुताबिक 1987 बैच के आईपीएस अफसर राजेंद्र कुमार मिश्रा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से विशेष पुलिस महानिदेशक बना दिया है। वे फिलहाल को-आपरेटिव फ्रांड एवं लोक सेवा गारंटी तथा आरटीआई, पुलिस मुख्यालय का काम देखेंगे।

इनके अलावा 1988 बैच के आईपीएस अरविंद कुमार को भी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से विशेष पुलिस महानिदेशक (रेल) बना दिया गया है।

1995 बैच के अफसरों का प्रमोशन

भारतीय पुलिस सेवा (भापुसे) के 1995 बैच के ए साई मनोहर को पुलिस महानिरीक्षक (विजिलेंस) एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम अतिरिक्त प्रभार के साथ ही उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बनाया गया है।
चंचल शेखर को पुलिस महानिरीक्षक विसबल जबलपुर रंज से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक बिसबल जबलपुर रेंज के रूप में पदोन्नत किया गया है।

योगेश देशमुख को पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन से पदोन्नत कर उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन बनाया है।
केपी वेंकटेश्वर राव को पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) बालाघाट से पदोन्नत कर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एआईजी) बना दिया है। इन सभी अफसरों को अब नया वेतनमान मिलेगा।

1996 बैच के अफसर भी प्रमोट

1996 बैच के योगेश चौधरी को पुलिस महानिरीक्षक गुप्तवार्ता में प्रमोट कर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (गुप्तवार्ता) के रूप में पदोन्नत किया गया है।
मो. शाहिद अबसार को विशेष कर्तव्यस्त अधिकारी (पदेन सचिन) गृह विभाग को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक की रैंक दी गई है। इसके साथ वे विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी का काम भी देखेंगे।

2003 बैंच के आईपीएस बने आईजी

2003 बैच के पांच अफसरों को आईजी (पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रमोट किया गया है। इनमें हरिनारायण चारी मिश्रा को इंदौर में ही आईजी बना दिया गया है।

अनिल माहेश्वरी को छिंदवाड़ा रेंज में ही डीआईजी से आईजी पदस्थ किया गया है।

अशोक कुमार गोयल को पुलिस मुख्यालय में ही आईजी (अअवि) के रूप में पदोन्नत करते हुए पदस्थ किया गया है।

एमएस सिकरवार को भी पुलिस महानिरीक्षक (चयन) बनाया गया है। वे पहले यहीं पर डीआईजी थे।

-एके पांडे को भी पुलिस महानिरीक्षक अअवि पुलिस मुख्यालय में आईजी के रूप में पदस्थ किया गया है।

 

2007 बैच के अफसर बने डीआईजी

इधर, 2007 बैच के आईपीएस अफसर सचिन कुमार अतुलकर को भी ग्वालियर जोन में उप पुलिस महानिरीक्षक बना दिया गया है। वे सहायक पुलिस महानिरीक्षक थे।
इनके अलावा 2007 बैच के ही कुमार सौरभ को भी डीआईजी (उप पुलिस महानिरीक्षक (चयन) का जिम्मा सौंपा है।

2007 बैच की आईपीएस कृष्णावेनी देसावातु को पीटीएस उज्जैन के एसपी के पद से प्रमोट करते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक के पद पर प्रमोट किया गया है।
इसी बैच के जगत सिंह राजपूत को भी सेनानी 17वीं वाहिनी, विसबल भिंड में ही उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) बना दिया गया है।

2008 बैंच में बदला वेतनमान

1 जनवरी 2021 को 13 साल की सेवा पूर्ण करने वाले 2008 बैच के अफसरों को भी प्रवर श्रेणी वेतनमान दिया गया है। इनमें शियास ए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, जयदेवन ए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं,जबकि ललित शाक्यवार कटनी में पुलिस अधीक्षक हैं। इन्हें एक जनवरी से प्रवर श्रेणी वेतनमान देने की स्वीकृति दी गई है।

 

 

सीएसपी को मिलेगा नया वेतनमान

2017 बैच के आईपीएस अफसरों को भी 1 जनवरी 2021 से प्रमोशन के साथ ही नया वेतनमान दिया जाएगा। इनमें अंकित जायसवाल नगर पुलिस अधीक्षक भोपाल हैं। रोहित काशवानी जबलपुर नगर पुलिस अधीक्षक हैं। इंदौर नगर पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत और उज्जैन नगर पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा को भी नए वेतनमान में स्वीकृति दे दी गई है।

 

इनका विभाग बदला

1989 बैच के आईपीएस अफसर संजय वी माने जो अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महिला अपराध भोपाल में पदस्थ हैं। उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस सुधार, पीएचक्यू में पदस्थ किया गया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yeq1e

Home / Bhopal / IPS अफसरों के लिए अच्छी खबर, जाते-जाते प्रमोशन दे गया 2020

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो