scriptहोली पर आज जारी होगी गाइडलाइन, लिए जा सकते हैं कई बड़े फैसले | Market can be closed from 8 pm due to Corona | Patrika News
भोपाल

होली पर आज जारी होगी गाइडलाइन, लिए जा सकते हैं कई बड़े फैसले

– भोपाल में और सख्ती के संकेत – क्राइसिस मैनेजेमेंट की आज अहम बैठक में होगा निर्णय

भोपालMar 26, 2021 / 11:48 am

Ashtha Awasthi

gettyimages-1182680730-170667a.jpg

Corona

भोपाल। मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में प्रदेशभर में कोरोना (Coronavirus) के 1885 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 282174 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3928 पहुंची है। लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार अब अलर्ट पर आ गई है। शहर में होली समेत अन्य त्योहारों को मनाने को लेकर नई गाइड लाइन जारी की जाएगी। इसके लिए कलेक्टर की आज क्राइसिस मैनेजमेंट के साथ अहम बैठक करेंगे।

ये भी पढ़े: बड़ा फैसला: कोरोना का कहर, लॉकडाउन के चलते 28 मार्च को नहीं होगा ‘होलिका दहन’

 

gettyimages-97087764-594x594.jpg

नहीं होगा होलिका दहन

वहीं राजधानी भोपाल में संडे लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू को देखते हुए इस बार रविवार रात की बजाय सोमवार सुबह 6.15 बजे होलिका दहन होगा। यह निर्णय भोपाल की हिंदू उत्सव समिति ने लिया है। ऐसा पहली बार होगा जब भोपाल में होलिका दहन रात की जगह सुबह किया जाएगा।

भोपाल कलेक्टर अविनाश लावनिया ने बताया कि मीटिंग में बढ़ते कोरोना के केसों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में बाजार 10 बजे से पहले बंद करने को लेकर भी चर्चा हुई। इस दौरान होली और शब-ए-बारात पर भी बात हुई। इसको लेकर एक बार शुक्रवार को फिर से बैठक होगी। इसी में यह निर्णय लिए जाएंगे।

 

gettyimages-544639336-170667a.jpg

हो सकती हैं ये पाबंदियां

– होली के मौके पर दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में हो सकती है कटौती
– एक जगह और कार्यक्रमों में लोगों की संख्या को कम किया जा सकता है।
– साप्ताहिक हाट बाजार पर भी हो सकता है निर्णय
– खेल कूद और अन्य कार्यक्रमों पर लग सकती है रोक

https://www.dailymotion.com/embed/video/x806djx

Home / Bhopal / होली पर आज जारी होगी गाइडलाइन, लिए जा सकते हैं कई बड़े फैसले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो