scriptआने वाले 2 से 3 दिनों में भारी बारिश की संभावना, जानिए कहां कितनी हुई बारिश | Meteorological Department issued 'heavy rain' alert in 15 districts | Patrika News
भोपाल

आने वाले 2 से 3 दिनों में भारी बारिश की संभावना, जानिए कहां कितनी हुई बारिश

18 प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने के भी आसार है…..

भोपालJul 30, 2021 / 04:32 pm

Ashtha Awasthi

भोपाल। राजधानी में मानसूनी गतिविधियां थोड़ी सी रुकी हुई हैं लेकिन वातावरण में मौजूद नमी और आसमान पर आ-जा रहे बादलों के असर से हल्की बूंदा-बांदी जारी है। शुक्रवार को भी दिन भर रुक-रुककर फुहारें पड़ती रहीं। वहीं गुरुवार शाम 5.30 बजे तक बारिश का आंकड़ा 1.5 मिमी ही पहुंच सका।

मौसम विशेषज्ञों ने कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। शहर का न्यूनतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 23.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य स्तर से आधा डिग्री अधिक रहा। दिनभर बादलों के आने -जाने के बीच अधिकतम तापमान में 1.8 डिग्री की कमी आई और यह 25.7 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य स्तर से 3.5 डिग्री कम रहा।

atuuuuuuuuuuuuuu.jpg

जारी किया गया अलर्ट

वहीं मौसम विभाग ने उज्जैन, होशंगाबाद, ग्वालियर चंबल, भोपाल, सागर, शहडोल, जबलपुर, इंदौर, रीवा, संभाग के जिलों में कहीं कहीं बौछारें पड़ने की संभावना हैं। वही रीवा, शहडोल, ग्वालियर और चंबल संभागों के साथ कुल 24 जिलों में भारी बारिश से अति भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वही बिजली चमकने और गिरने के साथ 18 प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने के भी आसार है।

कहां कितनी हुई बारिश

प्रदेश के गुना में 27 मिमी, गुना में 26 मिमी, ग्वालियर में 26 मिमी, पचमढ़ी में 45 मिमी, श्योपुरकलां में 40 मिमी, सतना में 22 मिमी, नौगांव में 21 मिमी, दतिया में 16.4 मिमी, होशंगाबाद में 16.2 मिमी, रतलाम में 14 मिमी, उमरिया में 7.6 मिमी, भोपाल में 7 मिमी, मंडला में 7 मिमी, रायसेन में 7 मिमी, जबलपुर में 6.6 मिमी, नरसिंहपुर में 6 मिमी, धार में 5.3 मिमी, रीवा में 5.2 मिमी, टीकमगढ़ में 5 मिमी, खण्डवा में 5 मिमी, उज्जैन में 3.6 मिमी, खरगोन में 3.2 मिमी, मलाजखंड में 3 मिमी, सागर में 2.2 मिमी, छिंदवाड़ा में 1.8, इंदौर में 1.1 मिमी, सिवनी में 0.4 मिमी, बैतूल में 0.2 मिमी बारिश दर्ज हुई।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82xbv1

Home / Bhopal / आने वाले 2 से 3 दिनों में भारी बारिश की संभावना, जानिए कहां कितनी हुई बारिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो