scriptबच्चों को दी गाड़ी चलाने तो भरना पड़ सकता है 25 हजार रुपए जुर्माना | Minor found driving a vehicle will have to pay a fine of Rs 25,000 | Patrika News
भोपाल

बच्चों को दी गाड़ी चलाने तो भरना पड़ सकता है 25 हजार रुपए जुर्माना

नाबालिगों को वाहन चलाने से रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए…

भोपालDec 09, 2022 / 06:09 pm

Ashtha Awasthi

scot.png

vehicle

भोपाल। मप्र में भले ही मोटर व्हीकल अधिनियम 2019 के तहत चालानी राशि में बढ़ोतरी को लागू नहीं किया गया है, लेकिन हादसे कम करने पुलिस प्रदेशभर में विशेष अभियान चला रही है। इस साल जनवरी से 31 अक्टूबर तक ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने पर वाहन चालकों के 12 लाख 9 हजार 739 चालान काटेे गए। चालान शुल्क के रूप में 46 करोड़ 65 लाख 65 हजार 665 रुपए वसूले गए। चेकिंग अभियान को गति देते हुए पुलिस अब उन वाहन मालिकों पर शिकंजा कसने जा रही है, जो नाबालिगों को वाहन थमा देते हैं। अब इन प्रकरणों को कोर्ट भेजा जाएगा।

अधिनियम के तहत ऐसे प्रकरणों में वाहन मालिक के खिलाफ 25 हजार रुपए तक का जुर्माना और छह महीने की कैद का प्रावधान है। पुलिस ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, भोपाल (पीटीआरआइ) के एडीजी जी जर्नादन के मुताबिक इस संबंध में सभी जिलों को निर्देश जारी किए गए हैं कि नाबालिगों को वाहन चलाने से रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए।

हेलमेट नहीं पहनने पर ज्यादा चालान

प्रदेश में दस महीने में सबसे ज्यादा चालानी कार्रवाई हेलमेट नहीं पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों पर की गई है। इस अवधि में सात लाख 19 हजार 685 चालान बनाए और 18 करोड़ 14 लाख 65 हजार 580 रुपए की वसूली की गई। ट्रैफिक संकेतकों का उल्लंघन करने के 1 लाख 23 हजार 675 केस से 6 करोड़ 37 लाख 95 हजार 375 रुपए वसूले गए।

सूबे में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन और कार्रवाई


हेलमेट का उपयोग नहीं

चालान प्रकरण -7,19,685
चालान शुल्क-18,14,65,580

सीट बेल्ट नहीं पहनना

चालान प्रकरण-79,381
चालान शुल्क-4,02,32,600

ट्रैफिक संकेतों का उल्लंघन

चालान प्रकरण-1,23,675
चालान शुल्क-6,37,95,375

सही नंबर प्लेट नहीं होना

चालान प्रकरण-53,021
चालान शुल्क-2,64,81,100

रेड लाइट जम्प करना

चालान प्रकरण-37,623
चालान शुल्क-18,59,100

दोपहिया पर अधिक सवारी

चालान प्रकरण-28,054
चालान शुल्क-1,37,09,250

मोबाइल फोन का उपयोग

चालान प्रकरण-26,456
चालान शुल्क-1,22,07,700

नो पार्किंग का उल्लंघन

चालान प्रकरण-25,228
चालान शुल्क-1,27,08,750

ओवर स्पीडिंग

चालान प्रकरण-22,523
चालान शुल्क-2,13,62,700

ब्लैक फिल्म का उपयोग

चालान प्रकरण-11,435
चालान शुल्क-57,33,500

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8g5wg6

Home / Bhopal / बच्चों को दी गाड़ी चलाने तो भरना पड़ सकता है 25 हजार रुपए जुर्माना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो