scriptआंदोलन का ट्रेनों पर असर : दिवाली पर घर जा रहें है तो चेक कर लें ट्रेन, बदल गए है रुट | Movement affects trains: check the train, the route has changed | Patrika News
भोपाल

आंदोलन का ट्रेनों पर असर : दिवाली पर घर जा रहें है तो चेक कर लें ट्रेन, बदल गए है रुट

– भोपाल होकर तीन से अधिक ट्रेन जाएंगी- कोटा रेल मंडल के हिंडौन सिटी-बयाना रेल लाइन पर प्रदर्शन के चलते बदला मार्ग

भोपालNov 06, 2020 / 12:30 pm

Ashtha Awasthi

train.png

train

भोपाल। दीपावली या छठ के दौरान अगर अपनी यात्रा को लेकर योजना बना रहे हैं तो उसके पहले अपनी ट्रेन (indian railway) की जानकारी जरूर कंफर्म कर लें। जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिम मध्य रेल के कोटा रेल मंडल के हिंडौन सिटी-बयाना रेल खंड पर आंदोलन का असर कई ट्रेनों के रूट पर पड़ा है। यही कारण है कि कई ट्रेन रुटों को बंद कर दिया है।

 

train5.jpg

डुमरिया-फतेहसिंह पुरा रेलखंड के किलोमीटर 1156/20-22 पर रेल ट्रैफिक बाधित होने के कारण इस मार्ग पर चलने वाली गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। तीन से अधिक गाड़ियां भोपाल के संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन से होकर जाएंगी। जानिए कौन -कौन सी ट्रेनों के रुट बदले हैं….

train.jpg

1- तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल

गुरुवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या-02431 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल को परिवर्तित रूट वाया-नागदा- संत हिरदाराम नगर- बीना होकर चलाया जा रहा है।

2- बांद्रा टर्मिनस – अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल

इसी प्रकार शुक्रवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या- 02263 पुणे-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल एवं 02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल को परिवर्तित मार्ग वाया- नागदा-संत हिरदाराम नगर-बीना होकर जाएगी।

3- हजरत निजामुद्दीन-मड़गांव राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल

गाड़ी संख्या 02414 हजरत निजामुद्दीन-मड़गांव राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल एवं 02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल को परिवर्तित रूट वाया- बीना-संत हिरदाराम नगर-नागदा होकर चलाया जाएगा।

Home / Bhopal / आंदोलन का ट्रेनों पर असर : दिवाली पर घर जा रहें है तो चेक कर लें ट्रेन, बदल गए है रुट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो