scriptmp board result 2019 date: एमपी बोर्ड के रिजल्ट को लेकर आई बड़ी खबर, इस दिन आएगा रिजल्ट | MP Board 10th and 12th Results 2019 date mpbse news | Patrika News
भोपाल

mp board result 2019 date: एमपी बोर्ड के रिजल्ट को लेकर आई बड़ी खबर, इस दिन आएगा रिजल्ट

mp board result 2019 date: एमपी बोर्ड के रिजल्ट को लेकर आई बड़ी खबर, इस दिन आएगा रिजल्ट

भोपालMay 09, 2019 / 05:39 pm

Manish Gite

education

board


भोपाल। मध्यप्रदेश के छात्रों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 के आसपास आ सकता है। माना जा रहा है कि इस बार दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट अलग-अलग आ सकता है।


MP Board के सूत्रों के मुताबिक 12वीं का रिजल्ट 15 मई और 10वीं का रिजल्ट 18 मई को घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि उत्तर पुस्तिका जांचने का काम विलंब से खत्म हुआ है और रिजल्ट बनाने का काम चल रहा है। यह भी माना जा रहा है कि 15 से 18 मई के बीच दोनों रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। यह रिजल्ट मध्यप्रदेश बोर्ड आफ सेकंडरी एजुकेशन की अधिकृत वेबसाइट mpresults.nic.in पर देखा जा सकता है।

 

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा 10वीं की परीक्षा में 18,66,639 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। इनमें 7,32,319 छात्र 12वीं कक्षा के और 11,32,319 छात्र 10वीं कक्षा के थे। मध्‍य प्रदेश बोर्ड की परीक्षा 3,864 केंद्रो पर आयोजित की गई थी। मध्‍य प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू हुई थीं और 2 अप्रैल को खत्‍म हुई थीं। वहीं 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चली थीं। हालांकि बोर्ड ने रिजल्ट की तारीखों को लेकर कोई सूचना जारी नहीं की है।

 

 

ऐसे चेक करें रिजल्ट
-सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse .nic.in पर जाएं।
-इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
-अपना रोल नंबर, इनरोलमेंट नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर करें।
-मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट आपके सामने होगा।


sms से देखें अपना रिजल्ट
10वीं के लिए
MPBSE10 (स्पेस दें) ROLLNUMBER और 56263 पर भेज दें।

12वीं के रिजल्ट
MPBSE10 (स्पेस दें) ROLLNUMBER और 56263 पर भेज दें।

 

इन नंबरों पर ले अधिकृत जानकारी
टोल फ्री नंबर 18002330175
0755- 2570248, 2570258

 

रिजल्ट का काम अंतिम दौर में
सूत्रों के मुताबिक बोर्ड ने कॉपी जांचने वाले शिक्षकों से कहा था कि वे हर हाल में 30 अप्रैल तक कापी जांचने का काम पूरा कर लें। इसके लिए प्रदेश के सभी मूल्यांकन करने वाले सेंटर्स को भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे। साथ ही यह भी कहा था कि कॉपी जांचने के बाद भोपाल स्थित बोर्ड मुख्यालय में जमा करवा दी जाए। अब काम पूरा हो गया है और रिजल्ट बनाने का काम चल रहा है। यह काम अंतिम दौर में पहुंच गया है।

Home / Bhopal / mp board result 2019 date: एमपी बोर्ड के रिजल्ट को लेकर आई बड़ी खबर, इस दिन आएगा रिजल्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो