scriptशिवराज ने जिन मदों की बढ़ाई थी राशि कमलनाथ ने घटाया, स्वास्थ्य और ग्रामीण क्षेत्र के बजट में भारी कटौती | mp budget 2019 : huge cuts in health and rural sector budget | Patrika News
भोपाल

शिवराज ने जिन मदों की बढ़ाई थी राशि कमलनाथ ने घटाया, स्वास्थ्य और ग्रामीण क्षेत्र के बजट में भारी कटौती

मध्यप्रदेश सरकार ने 2019-20 के लिए आज अपना बजट पेश किया।
शिवराज सरकार के आखिरी बजट की अपेक्षा कमलनाथ सरकार ने हेल्थ में भारी कटौती की है।

भोपालJul 10, 2019 / 03:40 pm

Pawan Tiwari

Shivraj

शिवराज ने जिन मदों की बढ़ाई थी राशि कमलनाथ ने घटाया, स्वास्थ्य और ग्रामीण क्षेत्र के बजट में भारी कटौती

भोपाल. मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ( Congress ) ने 2019-20 के लिए विधानसभा में आज अपना बजट ( budget ) पेश किया। कमल नाथ ( Kamal Nath ) सरकार ने इस बार के बजट में हेल्थ में कटौती की है। शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan ) के अंतिम बजट से तुलना की जाए तो इस बार के बजट में कई मदों में सरकार में कटौती कर दी है। सरकार ने स्वास्थ्य के ढाई हजार करोड़ रुपए के बजट की कटौती कर दी है।
शिवराज सरकार का बजट
शिवराज सिंह चौहान ने हेल्थ के लिए 12,542 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था।
शिवराज सिंह चौहान ने लोक स्वास्थ्य के लिए 2018-19 में 5,689 करोड़ का प्रावधान किया था।
महिला एवं बाल विकास के लिए सरकार ने 4,836 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था।
चिकित्सा शिक्षा के लिए सरकार ने 2,017 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था।
कमल नाथ सरकार का बजट
सीएम कमल नाथ के वित्तमंत्री ने आज अपनी सरकार का बजट पेश किया। वित्त मंत्री तरुण भनोत ने हेल्थ के लिए 10, 054 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है। अगर हेल्थ के क्षेत्र में उनके मदों को देखें तो इस प्रकार है।
कमलनाथ सरकार ने लोक स्वास्थ्य के लिए 2019-20 में 7,547 करोड़ का प्रावधान किया है।
कमलनाथ सरकार ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए 2735 करोड़ का प्रावधान किया है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए 2309 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
इसे भी पढ़ें- कमलनाथ सरकार का पहला बजट: प्रदेश में नहीं लगाया कोई नया कर, वित्तमंत्री बोले- काम करने के लिए सिर्फ 128 दिन ही मिले

नगरीय और ग्रामीण विकास क्षेत्र

शिवराज सरकार का बजट
शिवराज सिंह चौहान ने 2018-19 के बजट में नगरीय विकास के लिए 11,932 करोड़ रुपए का बजट दिया था।
शिवराज सरकार ने ग्रामीण विकास के लिए 18,165 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान रखा था।
कमलनाथ सरकार का बजट
कमलनाथ सरकार ने शिवारज सिंह चौहान की तुलना में ग्रामीण विकास के बजट में कटौती की है।
कमलनाथ सरकार ने ग्रामीण विकास के लिए 17,186 करोड़ रुपए का बजट का प्रावधान किया है।
कमलनाथ सरकार ने नगरीय विकास के लिए 15,665 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया था।

शिक्षा के क्षेत्र में
शिवराज सरकार के वित्तमंत्री ने स्कूली शिक्षा के लिए 27 हजार 724 करोड़ रुपए का बजट का प्रावदान किया था। बजट में 720 नए हाई स्कूलों का निर्माण करवाए जाने का प्रावधान था।
17 नए सरकारी महाविद्यालयों की स्थापना की बात भी कही गई थी।
लड़कियों की शिक्षा के लिए 1501 करोड़ रुपए का विशेष कोष बनाने का प्रावधान था। वहीं, मप्र में 6 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाने का प्रावधान था।
कमलनाथ सरकार का बजट
कमलनाथ सरकार मे शिक्षा ने स्कूली शिक्षा के लिए 24,499 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है।
उच्च शिक्षा के लिए सरकार ने 2342 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है।

Home / Bhopal / शिवराज ने जिन मदों की बढ़ाई थी राशि कमलनाथ ने घटाया, स्वास्थ्य और ग्रामीण क्षेत्र के बजट में भारी कटौती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो