scriptविधानसभा बजटः ‘लोकसभा चुनाव के बाद पेश होगा एमपी का पूर्ण बजट’ | mp budget 2019 represent after loksabha election | Patrika News
भोपाल

विधानसभा बजटः ‘लोकसभा चुनाव के बाद पेश होगा एमपी का पूर्ण बजट’

विधानसभा बजटः ‘लोकसभा चुनाव के बाद पेश होगा एमपी का पूर्ण बजट’

भोपालFeb 18, 2019 / 02:22 pm

Faiz

भोपालः मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने आज पहले बजट सत्र की शरूआत की। हालांकि, पहले दिन जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। इसके बाद प्रदेश की कमलनाथ सरकार के वित्त मंत्री तरुण भनोट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, ‘मध्य प्रदेश का पूर्ण बजट लोकसभा चुनाव के बाद लाया जाएगा।’

चार माह का लेखानुदान लाएगी सरकार

आपको बता दें कि, इस सत्र के चार माह के खर्चों को नियमित रूप से संचालित करने के लिए सरकार लेखानुदान बजट पेश करने की तैयारी में है। इसपर बात करते हुए मंत्री भनोट ने बताया कि, आगामी वित्तीय वर्ष के शुरूआती चार महीनों में होने वाले खर्चों को चलाने के लिए सरकार लेखानुदान पेश करेगी। इस लेखानुदान का बड़ा हिस्सा किसान राहत के लिए आवंटित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि, ये सरकारी लेखानुदान लगभग 89 हजार करोड़ रुपए होगा। मंत्री भनोट के मुताबिक, आगामी चार महीनों के खर्च की व्यवस्था राशि प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से खुद ही करेगी। सरकार का प्रयास होगा कि, वित्तीय प्रबंधन पर कोई नया कर नहीं लगाया जाए और ना ही हटाने की बात रखी जाएगी।

सत्र होगा हंगामेदार!

वही, विपक्ष की तैयारियों को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि, 21 फरवरी तक चलने वाला ये सत्र काफी हंगामेदार रहने वाला है। क्योंकि, विपक्ष सत्र के शुरु होने से पहले ही ये बात साफ कर चुकी है कि, सरकार को घेरने के लिए उसके पास कई मुद्दे हैं। इधर, सरकारी तैयारियों की बात करें तो, बजट में कर्जमाफी समेत अन्य वचन और कर्मचारियों समेत अन्य वचन और कर्मचारियों के लिए दो फीसदी डीए के प्रावधान को प्रमुखता दी गई है।

Home / Bhopal / विधानसभा बजटः ‘लोकसभा चुनाव के बाद पेश होगा एमपी का पूर्ण बजट’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो