scriptBreaking: जयपुर में बिगड़ा मौसम, भोपाल डायवर्ट हुई जेट की उडा़न, 150 यात्री सवार थे | Mumbai to Jaipur Flight Diverted to Bhopal Airport Due to Weather | Patrika News
भोपाल

Breaking: जयपुर में बिगड़ा मौसम, भोपाल डायवर्ट हुई जेट की उडा़न, 150 यात्री सवार थे

राजस्थान के जयपुर में मौसम खराब होने के कारण मुंबई उड़ान को भोपाल डायवर्ट कर दिया गया। काफी देर तक यात्रियों को भोपाल एयरपोर्ट पर भी बैठाए रखा गया।

भोपालDec 12, 2017 / 11:00 am

Manish Gite

jet
भोपाल। राजस्थान के जयपुर में मौसम खराब होने के कारण मुंबई उड़ान को भोपाल डायवर्ट कर दिया गया। काफी देर तक यात्रियों को भोपाल एयरपोर्ट पर भी बैठाए रखा गया। कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मंगलवार को जेट एयरवेज की उड़ान में 150 यात्री सफर कर रहे थे। यह उड़ान सुबह मुंबई से टेकआफ हुई और जयपुर में मौसम खराबी का संदेश मिलते ही पायलट ने उसे भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट की तरफ टर्न कर लिया। भोपाल एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम से संपर्क साधा गया तो भोपाल में उतरने की अनुमति दे दी गई। जेट एयरवेज की यह उड़ान 9.30 बजे भोपाल में लैंड हुई।
एक घंटे तक परेशान हुए यात्री
9.30 बजे लैंड होने के बाद जेट की उड़ान करीब एक घंटे तक हवाई पट्टी पर ही खड़ी रही, इस दौरान यात्रियों को थोड़ी परेशानी हुई। इसके बाद 10.30 बजे जयपुर से मौसम साफ होने की सूचना मिलने पर टेकआफ कर दिया गया।
तीन घंटे से ज्यादा लेट हुई उड़ान
मुंबई से सुबह उड़ान भरने वाली जेट एयरवेज की उड़ान को जयपुर पहुंचने में करीब 1.30 मिनट लगते हैं। लेकिन उसे भोपाल लाया गया। भोपाल में एक घंटे खड़े रहने के बाद उसे जयपुर रवाना किया। भोपाल से जयपुर के लिए भी करीब एक घंटे का समय लगता है। इस प्रकार यह उड़ान तीन घंटे से भी अधिक लेट हुई।

इससे पहले रायपुर उड़ान भी हुई थी डायवर्ट
इससे पहले 30 नवंबर को एयर इंडिया की हैदराबाद उड़ान रायपुर जाने की बजाय भोपाल में लैंड हुई थी। इस पर रायपुर के यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया था। यात्रियों ने जोर-जोर से नारे भी लगाए थे। रायपुर में सुबह कोहरे की वजह से उड़ान को भोपाल डायवर्ट करना पड़ा था। इस दौरान काफी देर तक 20 यात्रियो ने मैनेजर को घेर कर रखा था, इस दौरान उनसे साथ झूमा झटकी भी हुई थी। बाद में उन्हें होटल में ठहरा गया था, फिर मौसम साफ होने के बाद रायपुर भेजा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो