scriptकोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच नई गाइडलाइन जारी, जानिए कहां हुई सख्ती | New Corona guideline released in MP amid Corona's growing transition | Patrika News
भोपाल

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच नई गाइडलाइन जारी, जानिए कहां हुई सख्ती

गृह विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन, कलेक्टर्स पर गाइडलाइन का पालन कराने की जिम्मेदारी, निजी वाहन में सिर्फ 3 सवारी की अनुमति..

भोपालApr 20, 2021 / 06:17 pm

Shailendra Sharma

01_corona.png

,,

भोपाल. मध्यप्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए पहले ही प्रदेश के जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है लेकिन इसके बावजूद कोरोना की चेन टूटती नजर नहीं आ रही है। कोरोना कर्फ्यू जारी होने के बावजूद रोजाना बड़ी संख्या में प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। जिसके बाद अब सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। जिसमें कहा गया है कि आश्वयक सेवाओं वाले दफ्तरों को छोड़कर केन्द्र व राज्य सरकार दोनों के ही सभी दफ्तरों में अब 10 फीसदी उपस्थिति रहेगी।


ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के डर से घर लौट रहे मजदूरों से भरी बस पलटी, मच गई चीख पुकार

 

02_corona.png

दफ्तरों में होगी 10 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति
गृह विभाग की ओर से 20 अप्रैल को जारी हुई नई गाइडलाइन के नियम आईटी (IT), बीओपी (BOP), मोबाइल कंपनियों (MOBILE COMPANY) का सपोर्ट स्टॉफ एवं यूनिट्स को छोड़कर शेष निजी कार्यालय भी 10% की क्षमता से काम करेंगे। नई गाइडलाइन के पालन की जिम्मेदारी जिलों के कलेक्टर्स को सौंपी गई है। नई गाइड लाइन में कलेक्ट्रेट, पुलिस, आपदा प्रबंधन, फायर, स्वास्थ्य, जेल, राजस्व, पेयजल आपूर्ति, नगरीय प्रशासन, विद्युत प्रदाय, सार्वजनिक परिवहन और कोषालय को अतिआवश्यक सेवाओं में रखा गया है।


यहां हुई सख्ती
– अब ऑटो व ई-रिक्शा में सिर्फ 2 सवारियों की अनुमति।
– निजी वाहन में ड्राइवर सहित 3 सवारियों की अनुमति रहेगी।
– सब्जी मंडियां बंद रहेंगी, इनके स्थान पर छोटी-छोटी मंडियों की अनुमति दी गई।
– धर्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, स्पोर्टस व मनोरंजन गतिविधियां पूर्णत: प्रतबंधित रहेंगी।

ये भी पढ़ें- पुलिस के पहुंचते ही गलियों से भागे बारात में DJ पर नाच रहे बाराती, बैंड-बाजा और कैटरिंग का सामान जब्त

corona_indore_6444697_835x547-m.png

बीते 24 घंटों में सामने 12897 नए मरीज

मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में प्रदेशभर में कोरोना के 12897 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 420977 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4636 पहुंच चुकी है। आर्थिक राजधानी इंदौर में बीते 24 घंटों के दौरान 1698 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 91015 हो गई है। जबकि, यहां संक्रमण का शिकार होकर अब तक 1054 लोग जान गवां चुके हैं। इंदौर में 78157 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। अभी कुल 11804 एक्टिव केस हैं। वहीं अगर राजधानी भोपाल की बात करें तो भोपाल में कोरोना के 24 घंटों के दौरान 1703 नए मामले सामने आए। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 70273 हो गई है। शहर में अब तक कोरोना के 679 संक्रमित अपनी जान गवा चुके हैं। राहत की बात ये है कि, इनमें से 60660 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, शहर में अब भी 8934 एक्टिव केसेज हैं।

देखें वीडियो- अस्पताल में भर्ती मां की मौत के बाद बेटियों ने लगाए गंभीर आरोप

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80qmsl

Home / Bhopal / कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच नई गाइडलाइन जारी, जानिए कहां हुई सख्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो