scriptखंडहर में बनाया नौ लाख का हॉकर्स कॉर्नर | new hawker corner devloped in ruins | Patrika News
भोपाल

खंडहर में बनाया नौ लाख का हॉकर्स कॉर्नर

निगम के जोन-6 के इंजीनियर का खेल: स्मार्टसिटी एरिया में निर्माण यानी टूटना तय है

भोपालNov 10, 2018 / 01:17 am

Sumeet Pandey

hawker corner

खंडहर में बनाया नौ लाख का हॉकर्स कॉर्नर

देवेंद्र शर्मा. भोपाल. स्मार्टसिटी डेवलपमेंट कारपोरेशन अपने एरिया बेस्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए जिस टीटी नगर क्षेत्र में तोड़-फोड़ करा रही है उसमें नगर निगम के जोन क्रमांक छह के इंजीनियरों ने पूरे नौ लाख रुपए खर्च कर हॉकर्स कॉर्नर बना दिया। क्षेत्रीय इंजीनियर प्रदीप विंण्डैया से जब पूछा गया कि आपको पता है कि एबीडी प्रोजेक्ट के लिए मकान तोड़े जा रहे हैं तो उनका जवाब था, टूटने से मुझे मतलब नहीं। पुराना प्रस्ताव था, हमने बनवा दिया। टीटी नगर क्षेत्र में जवाहर चौक जैन मंदिर के पास खंडहरनुमा मकानों में हॉकर्स के खड़े होने के लिए मार्बल लगाकर जगह बनाई गई। इस क्षेत्र में जिन लोगों ने घर खाली नहीं किए हैं, वे खुद इस निर्माण से हैरत में है। उनका कहना है कि यहां अब दिन भर में इक्का-दुक्का लोग ही गुजरते हैं, ऐसे में इस जगह पर हॉकर्स कॉर्नर का प्रस्ताव बना कैसे? और प्रस्ताव पर टेंडरिंग होकर निर्माण भी हो गया। किसी ने सवाल तक नहीं उठाया। ये क्षेत्र दक्षिण पश्चिम विधानसभा के वार्ड 30 में आता है। यहां के पार्षद सरोज जैन है। बताया जाता है कि इसमें पार्षद और विधायक निधि का उपयोग किया गया।
पहली बार नहीं इस तरह का काम

– स्मार्टसिटी एबीडी प्रोजेक्ट के वार्ड 31 में ही एक साल पहले निगम के जलकार्य इंजीनियरों ने नई लाइन बिछा दी थी। यहां डामरीकरण भी हुआ था, जबकि बुलेवार्ड स्ट्रीट और अन्य डेवलपमेंट काम शुरू करने यहां स्मार्टसिटी तोड़ रही थी। निर्माण के छह माह बाद ही नई लाइन और सडक़ तोड़ दी गई थी।
– जवाहर चौक के पास ही निगम के सिटी इंजीनियर प्रोजेक्ट ओपी भारद्वाज ने कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनवा दिया था। शहर के दस ट्रांसफर स्टेशनों में से ये एक था, जबकि यहां स्मार्टसिटी का अपना अलग प्लान है। अब ये स्टेशन टूटने वाला है।
…और यहां के लोग लंबे समय से विकास के इंतजार में

खंडहर मकानों के बीच हॉकर्स कॉर्नर बनाने में जिस तेजी से काम किया गया, उतनी तेजी जोन छह के इंजीनियर जोन के अन्य क्षेत्रों में नहीं दिखाते। यहां नेहरू नगर चौराहा का डेवलपमेंट भाजपा के ठेकेदार नेता को देने के बाद भूल गए। बीते करीब सवा साल से काम चल रहा है। हाल में पत्रिका ने प्रकाशित किया तो काम की गति बढ़ी। इसी तरह नेहरू नगर, कोटरा, चित्रगुप्त नगर, वैशाली नगर में 22 काम शुरू होने की पेंडेंसी में है, लेकिन शुरू नहीं किए जा रहे।
सीधी बात- क्षेत्रीय इंजीनियर, प्रदीप विंण्डैया

सवाल- स्मार्टसिटी एरिया में आप क्या निर्माण करा रहे हैं?
जवाब- वहां हॉकर्स कॉर्नर बनवाया है, लेकिन वह तो दस दिन पहले ही काम हो गया।

सवाल- जब आपको पता है कि यहां स्मार्टसिटी अपने प्रोजेक्ट के लिए तोडफ़ोड़ कर रही है तो नौ लाख का काम कराने की क्या जरूरत थी?
जवाब- इसपर मैं नहीं बोल सकता। पहले का प्रस्ताव था, इसलिए काम करा दिया।
सवाल- यानी आप देखते तक नहीं कि काम कराने लायक है भी कि नहीं, जनता का पैसा खर्च हुआ उसका क्या?
जवाब- वो मैं नहीं कह सकता।

निगमायुक्त को शिकायत, दिखाने का दावा

निगमायुक्त अविनाश लवानिया तक शिकायत पहुंची है। लवानिया ने इस दिखवाने की बात कही है। गौरतलब है कि वार्ड 27 में बने-बनाए कामों के फिर से टेंडर जारी करने के साथ ही आचार संहिता में क्षेत्रीय पार्षद के लेटरहेड पर आए निर्देशों के तहत काम करने के आरोप भी जोन के छह अफसरों और इंजीनियरों पर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो