scriptअब नाक के अंदरूनी हिस्से में भी ढूंढ सकेंगे ब्लैक फंगस को, हमीदिया में आई नई मशीन | new machine came in Hamidia will help to cure black fungus | Patrika News
भोपाल

अब नाक के अंदरूनी हिस्से में भी ढूंढ सकेंगे ब्लैक फंगस को, हमीदिया में आई नई मशीन

25 लाख की इस मशीन में इनबिल्ट इंडोस्कोप से आसानी से यह देखा भी जा सकेगा कि कितना हिस्सा खराब है। इस मशीन से इतनी सफाई से काम होता है कि सर्जरी के बाद मरीजों को ज्यादा एंटीबायोटिक देने की जरूरत नहीं पड़ती।

भोपालJul 29, 2021 / 12:25 am

pankaj shrivastava

Hamidia Hospital

हमीदिया अस्पताल की आई ओटी बंद, पांच माह में चौथी बार मिला बैक्टीरिया,हमीदिया अस्पताल की आई ओटी बंद, पांच माह में चौथी बार मिला बैक्टीरिया,Hamidia Hospital

भोपाल। हमीदिया अस्पताल में ब्लैक फंगस की जांच अब अत्याधुनिक माइक्रोडिब्राइडर मशीन से की जाएगी। इस मशीन से साइनस के अंदरूनी हिस्से में भी ब्लैक फंगस के संक्रमण की जांच की जा सकेगी। 25 लाख की इस मशीन में इनबिल्ट इंडोस्कोप से आसानी से यह देखा भी जा सकेगा कि कितना हिस्सा खराब है। इस मशीन के न होने से ब्लैक फंगस को देखने के साथ, खराब टिश्यू को काटने, उन्हें निकालने और बाद में सफाई के लिए चार अलग-अलग उपकरणों की जरूरत होती है। हर काम में करीब आधा घंटा लगता है। पूरी सर्जरी में दो से तीन घंटे लग जाते हैं। अब पूरा काम एक ही मशीन से किया जाता है।
अस्पताल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. यशवीर जेके ने बताया कि इस मशीन से इतनी सफाई से काम होता है कि सर्जरी के बाद मरीजों को ज्यादा एंटीबायोटिक देने की जरूरत नहीं पड़ती। मालूम हो कि प्रेरणा सेवा ट्रस्ट और परपीड़ा हर संस्थान ने छह लाख रुपये की छोटी माइक्रोडिब्राइडर मशीन हमीदिया अस्पताल प्रबंधन को जून में दान की थी। इस मशीन से करीब एक घंटे के भीतर एक मरीज की सर्जरी की जा रही है। ऐसे में मशीन को बारी-बारी से एक ओटी से दूसरी ओटी में लेकर जाना पड़ रहा था। अब यह दिक्कत नहीं होगी।
क्या होता है ब्लैक फंगस
ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) एक ऐसा खतरनाक इंफेक्शन है, जो अब तक बहुत ही कम लोगों को होता रहा है। लाखों में किसी एक को यह संक्रमण होता था. कोरोना से संक्रमित मरीजों में यह इंफेक्शन बड़ी तेजी से फैला है। यह इतना खतरनाक संक्रमण है कि इसके शिकार करीब आधे लोगों की जान चली जाती है। ब्लैक फंगस के सबसे अधिक मामले डायबिटिक लोगों में आ रहे हैं। ऐसे में इन्हें सबसे अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है और नियमित तौर पर अपना शुगर लेवल चेक करते रहना चाहिए।

इन मरीजों को है सबसे अधिक खतरा

ये लक्षण हो सकते हैं ब्लैक फंगस के


ब्लैक फंगस आमतौर पर साइनस, मस्तिष्क और फेफड़ों को प्रभावित करता है लेकिन कई मामलों में यह शरीर के अन्य हिस्सों को भी प्रभावित कर सकता है अगर इनमें से कुछ भी लक्षण है तो ब्लैक फंगस को लेकर जांच कराना चाहिए

Home / Bhopal / अब नाक के अंदरूनी हिस्से में भी ढूंढ सकेंगे ब्लैक फंगस को, हमीदिया में आई नई मशीन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो