scriptपेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानें आज क्या है तेल का भाव | New prices of petrol and diesel released, know what is the price of oi | Patrika News
भोपाल

पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानें आज क्या है तेल का भाव

पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर ताजा अपडेट, टंकी फुल कराने से पहले यहां करें चेक

भोपालJun 25, 2022 / 08:25 pm

Hitendra Sharma

patrika_mp_petrol_diesel_in_mp_patrika.png

Petrol Diesel Price Today

भोपाल। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के आज के रेट जारी कर दिए हैं। आज भी तेल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले तकरीबन एक महीने से पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) का बिक्री मूल्य स्थिर बना हुआ है। 21 मई को केंद्र की मोदी सरकार ने वाहन ईंधन (पेट्रोल-डीजल) की कीमत कम कर आम आदमी की राहत दी थी।

सरकार द्वारा पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम कर दी गई। इसके बाद पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। वहीं अब ओपेक, रूस समेत अन्य सहयोगी देशों के बीच कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाकर प्रतिदिन 6.48 लाख बैरल करने पर सहमति बनी है। इस फैसले से दुनियाभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें नीचे आने की उम्मीद बढ़ी है।

मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में रेट
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत108.65 रुपये प्रति लीटर है और डीजल के दाम 93.90 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। इंदौर में आज पेट्रोल के रेट 108.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.21 रुपये प्रति लीटर है. ग्वालियर में पेट्रोल के रेट 108.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.80 रुपये प्रति लीटर मिलेंगे।

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर

सुबह 6 बजे कीमतों में होता है बदलाव
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव रोजाना सुबह 6 बजे होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड-र्व की क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8bzkw0

Home / Bhopal / पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानें आज क्या है तेल का भाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो