अब MP में आएगा अफ्रीकी चीता, शुरू होगी नाइट जंगल सफारी
मंत्रालय में हुई वाइल्ड लाइफ से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक...

भोपाल। राजधानी भोपाल में मंत्रालय में वाइल्ड लाइफ (Night jungle safari) से संबंधित बैठक की गई। इस बैठर में वन मंत्री विजय शाह सहित कई और बड़े अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में प्रमुख अभयारण्यों में नाइट सफारी और बैलून सफारी (Balloon Safari) शुरू करने पर विचार किया गया।
सरकार जंगली हाथियों के रेस्क्यू और घड़ियालों की पुनर्स्थापना पर विचार कर रही है। साथ ही टाइगर स्ट्राइक फोर्स को मज़बूत बनाने पर रणनीति तैयार की गयी। मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट के बाद तेंदुआ स्टेट बनने पर बधाई दी। बैठक में बताया गया कि देश में कुल 12852 तेंदुए हैं, इनमें से 3421 तेंदुए एमपी के हैं। साथ ही टाइगर स्ट्राइक फोर्स को मज़बूत बनाने पर रणनीति तैयार की गयी।
बाघों की पुनर्स्थापना के लिए सतपुड़ा, नौरादेही, संजय गांधी अभयारण्य पर चर्चा की गई. अफ्रीकी चीतों को एमपी में लाने के लिए संरक्षित कूनो, माधव, गांधीसागर और नौरादेही राष्ट्रीय उद्यान के बारे में सीएम ने रिपोर्ट ली।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज