scriptबिजली से जुड़ी शिकायतें कैसे दर्ज हो, नंबर गलत बताकर कट जाता है फोन कॉल | No improvement in the process of electricity toll free number | Patrika News
भोपाल

बिजली से जुड़ी शिकायतें कैसे दर्ज हो, नंबर गलत बताकर कट जाता है फोन कॉल

कैसे दर्ज हो शिकायतें, नंबर गलत बताकर कट जाता है फोन कॉल…..

भोपालMay 19, 2022 / 01:52 pm

Ashtha Awasthi

biharenergyneeds1809151581442750346.jpg

electricity toll free number

भोपाल। बिजली गुल होने के बढ़ते मामलों के बीच उपभोक्ता शिकायत दर्ज न होने के कारण भी परेशान हैं। टोल फ्री शिकायत सुविधा में अब तक सुधार नहीं हो सका। इस मामले में अधिकारियों ने सुधार की बात कही थी। कुछ दिन पहले इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। बिजली कंपनी के टोल फ्री नंबर शिकायत दर्ज कराने दिया है। इसके माध्यम से फोन करने पहले आइवीआईआरएस नंबर दर्ज कराना होता है। उसके बाद प्रक्रिया आगे बढ़ती है। बीते कुछ समय से इसके आगे प्रक्रिया नहीं बढ़ पा रही हैं। कई उपभोक्ताओं की शिकायत के मुताबिक आइवीआरएस नंबर ही इनवेलिड बता दिया जाता है। नतीजा शिकायत दर्ज ही नहीं हो पाती है।

तकनीकी खामियां उपभोक्ताओं पर पड़ रही भारी

बिजली कंपनी तक समस्या न पहुंच पाने से समाधान नहीं हो पा रहा है। यह स्थिति तब है जब बाकायदा कॉल सेंटर बना हुआ है। जहां कई प्रतिनिधि तैनात किए गए हैं। प्रक्रिया के तहत उपभोक्ताओं की शिकायत को संबंधित जोन या सर्किल में यहां से समाधान के लिए ट्रांसफर करते हैं। आईवीआरएस नंबर दर्ज करने के बाद भी आ रही परेशानी लंबे समय से बताई जा रही है। करीब एक हफ्ते पहले मामले सामने आने के बाद जिम्मेदारों कराने की बात कही थी। शिकायत का कुछ समय ही असर नजर आया। उसके बाद फिर से स्थिति अब पहले जैसी हो गई है। तकनीकी खामियां गर्मी में उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रही हैं।

रोज खराब हो रहे हैं ट्रांसफार्मर

जली कंपनी ने हाल ही में लाइनों एवं उपकरणों का रखरखाव शुरू किया है, इसके बावजूद ट्रांसफार्मर में आग लगने से इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि बार-बार बिजली गुल होने पर जब वे शिकायत करते हैं तो सुनवाई नहीं होती। काल सेंटर पर शिकायत तो दर्ज कर ली जाती है लेकिन बिजली कब आएगी इसके बारे में जानकारी नहीं दी जाती। आवासीय इलाकों में लगे ट्रांसफार्मर आए दिन खराब हो रहे हैं। कभी इनमें आग लग जाती है तो कभी जोरदार धमाके के साथ बिजली गुल हो जाती है। इससे बिजली कंपनी के मेंटेनेंस पर सवालिया निशान खड़े गए हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ay3la

Home / Bhopal / बिजली से जुड़ी शिकायतें कैसे दर्ज हो, नंबर गलत बताकर कट जाता है फोन कॉल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो