scriptकिसानों के लिए बनाया गया नया ऐप, घर बैठे बेच सकेंगे फसल | Now farmers will be able to sell produce to the trader online | Patrika News
भोपाल

किसानों के लिए बनाया गया नया ऐप, घर बैठे बेच सकेंगे फसल

कृषि विभाग एवं मंडी बोर्ड ने एमपी फार्म गेट नाम से ऐप बनाया है…

भोपालAug 17, 2022 / 01:14 pm

Ashtha Awasthi

photo1660721131.jpeg

farmers app

भोपाल। संभवत: पहली बार किसानों के लिए मध्यप्रदेश में अपनी उपज बेचने के लिए नया प्रयोग हो रहा है। अब किसान घर बैठे ही उपज कहीं भी किसी भी व्यापारी को बेच सकेंगे। कृषि विभाग एवं मंडी बोर्ड का एमपी फार्म गेट ऐप लॉन्च होने जा रहा है। विभाग का कहना है कि इस ऐप की प्रदेश की 8 मंडियों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में टेस्टिंग शुरू हो गई है। अभी प्रदेश में मंडी व्यवस्था के तहत किसानों को उपज कृषि उपज मंडियों में सौदा पत्रक से बेचना पड़ता है। सौदा पत्रक में भी व्यापारी को नमूना दिखाना होता है। कई बार मंडी तक न पहुंचने वाले किसान फसल को ग्रामीण व्यापारियों को औने-पौने दाम में बेचते हैं। इसे देखते हुए कृषि विभाग एवं मंडी बोर्ड ने एमपी फार्म गेट नाम से ऐप बनाया है।

करना होगा पंजीयन

इस नए ऐप पर किसानों के पंजीयन की व्यवस्था की गई है। एक बार पंजीयन होने के बाद किसान कहीं भी, कितनी भी बार अपनी उपज को बेच सकता है। अर्थात् बार-बार पंजीयन की आवश्यकता नहीं होगी।

ऐप पर उपलब्ध फसल

गेहूं, धान, तिल्ली या तिल, सरसों, सोयाबीन, तुअर, चना, उड़द, चिरोंजी का विक्रय किया जा सकेगा। गेहूं में लोकवन, शरबती, मिल क्वालिटी, सुजाता और मालवा शक्ति को शामिल किया गया है। यह ऐप पर उपलब्ध है।

प्रोजेक्ट यहां शुरू

फार्म गेट ऐप को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में भोपाल, इंदौर, देवास, जबलपुर, गुना, सागर, सतना, हरदा की मंडियों में शुरू किया गया है। दो अगस्त से इन मंडियों में एक साथ शुरू किए गए ऐप पर 40 हजार सौदा पत्रक बन चुके हैं। मंडी बोर्ड के अपर संचालक डीके नागेन्द्र ने बताया कि ऐप का काम पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू हो गया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8cupc0

Home / Bhopal / किसानों के लिए बनाया गया नया ऐप, घर बैठे बेच सकेंगे फसल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो