scriptयात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लिया बड़ा फैसला | Now LTT Gorakhpur train will run 3 days a week | Patrika News
भोपाल

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

6 स्पेशल ट्रेन शुरु कर चुका है भोपाल…..

भोपालApr 18, 2021 / 05:57 pm

Ashtha Awasthi

photo6149827967811955201.jpg

indian railway

भोपाल। यूपी एवं महाराष्ट्र के यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने पश्चिम मध्य रेल (indian railway) के भोपाल मंडल ने भोपाल स्टेशन से गुजरने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर (LTT Gorakhpur train) समर स्पेशल ट्रेन को 3 दिन अलग-अलग पाली में चलाने का फैसला लिया है। गाड़ी संख्या 01209 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 17, 21 एवं 25 अप्रेल को रवाना होगी। यह ट्रेन इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशन पर रुकेगी।

MUST READ: रेल यात्रियों की परेशानी हुई दूर, 12 अप्रैल से चलेंगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

गाड़ी संख्या 01210 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 01923 एवं 27 अप्रेल को वापसी की दिशा में चलेगी एवं बीना, भोपाल व इटारसी स्टेशन पर रोकी जाएगी। ट्रेन में तीन वातानुकूलित, 17 चेयर कार, दो जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे। सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश ने यात्रियों से केंद्र द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।

 

Railway will Start new Shatabdi Express

कामाख्या एक्सप्रेस तीन दिन चलेगी

सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश ने बताया गाड़ी संख्या 09303 डॉक्टर अंबेडकर नगर से कामाख्या स्पेशल ट्रेन 23 अप्रेल को चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 09304 कामाख्या डॉक्टर अंबेडकर नगर स्पेशल ट्रेन 01926 एवं 3 मई को वापसी की दिशा में चलाई जाएगी। इस गाड़ी में एक एसी, 15 स्लीपर, 5 सामान्य एवं दो एसएलआर सहित कुल 23 कोच लगाए जाएंगे।

गाड़ी दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, सुजालपुर_ बैरागढ़, बीना, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पटना, बरौनी, खगड़िया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू अलीपुर स्टेशन पर रुकेगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80p77v

Home / Bhopal / यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो