scriptमाता-पिता और गुरुजनों की आज्ञा का पालन करें: डीईओ | Obey the orders of parents and teachers: DEO | Patrika News
भोपाल

माता-पिता और गुरुजनों की आज्ञा का पालन करें: डीईओ

संतनगर. माता-पिता एवं गुरूजनों का आज्ञा पालन एवं अनुशासनात्मक जीवनशैली ही विद्यार्थी जीवन का मुख्य सूत्र है। उन्होंने पंक्ति के माध्यम से ‘‘क्षितिज के पार है मंजिल, अभी तो दूर जाना है। भरो पंखों में जान, अभी नहीं विश्राम पाना है। यह कहना है जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी का।

भोपालNov 25, 2023 / 08:23 pm

चन्द्र प्रकाश भारती

माता-पिता और गुरुजनों की आज्ञा का पालन करें: डीईओ

माता-पिता और गुरुजनों की आज्ञा का पालन करें: डीईओ

संतनगर में शनिवार को मिठी गोबिन्दाराम पब्लिक स्कूल, नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल एवं विद्यासागर पब्लिक स्कूल में मिनी चैम्पीयन्स खेल दिवस का आयोजन किया गया। यहां संत हिरदाराम के शिष्य सिद्धभाऊ के संदेश का वाचन भी किया। संस्था के उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी ने कहा कि तकनीकी स्तर पर विद्यालय में रॉबोटिक एवं ए.आई. लैब की स्थापना द्वारा विद्यार्थियों में तकनीकी कौशल विकसित कर विद्यालय को विश्व के सर्वोत्कृष्ट विद्यालय के रूप में स्थापित करने हेतु संकल्पित किया। संस्था के सचिव एससी साधवानी ने संस्था की विभिन्न शाखाओं एवं उनके कार्यप्राणाली से अवगत। कार्यक्रम में गोपाल गिरधानी,प्राचार्य अजय बहादुर,उप प्राचार्या आशा चंगलानी,के.एल. रामनानी (सह-सचिव), घनश्याम बूलचंदानी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यपिका मिष्ठी वासवानी ने आभार व्यक्त किया एवं संचालन शिक्षिका श्दुर्गा मिश्रा एवं मरियम रईस किया।
इन खेलों की दी गई प्रस्तुतियां

बच्चों ने कई खेलों में दीं प्रस्तुतियां
कार्यक्रम में मार्च पास्ट के उपरांत विभिन्न रोमांचकारी खेल जिसमें, रेस (रिले, जैली फिश, फनी-बनी केरेट, बीट द हीट, जिगजेग, रिवर्स वॉकिंग, हुलाहूप, पार्टन रेस, हर्डल रेस, लेमन-स्पून, बुक बैलेंसिंग रेस, 50मी. फ्लेट रेस, पिक द बॉल्स, ऑबस्टीकल रेस आदि), डम्बलबेल्स पी.टी., एरोबिक्स, योग एवं मार्शल आर्ट की मनमोहक एवं रोमांचक प्रस्तुतियों द्वारा विद्यार्थियों ने दर्शकों का मनमोह लिया।

Hindi News/ Bhopal / माता-पिता और गुरुजनों की आज्ञा का पालन करें: डीईओ

ट्रेंडिंग वीडियो