scriptअधिकारियों में नहीं बैठ रहा तालमेल, जनता परेशान, आज से खुलेंगी राशन दुकानें | Officials are not keeping pace, people are upset, ration shops will op | Patrika News
भोपाल

अधिकारियों में नहीं बैठ रहा तालमेल, जनता परेशान, आज से खुलेंगी राशन दुकानें

– सरकारी रोशन दुकानों के बाहर कराई बैरिकेटिंग, इनको भी खोलने की तैयारी

भोपालApr 10, 2020 / 10:53 pm

प्रवेंद्र तोमर

अधिकारियों में नहीं बैठ रहा तालमेल, जनता परेशान, आज से खुलेंगी राशन दुकानें

अधिकारियों में नहीं बैठ रहा तालमेल, जनता परेशान, आज से खुलेंगी राशन दुकानें

भोपाल. कोरोना के दौरान उच्च अधिकारियों में एक बार फिर से तालमेल का अभाव देखने को मिल रहा है। इसका असर जनता पर देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव, कलेक्टर तरुण पिथोड़े, निगमायुक्त विजय दत्ता व एडीएम के बीच हुई समीक्षा बैठक में साफ तौर पर तालमेल की कमी देखने को मिली। एक के बाद एक आदेश, निर्देश और सुझाव बदलते गए। आखिर देर रात फैसला किया गया कि आज से जिले की राशन दुकानों को एक बार फिर से खोला जाए, लेकिन उसमें लक्ष्मण रेखा का ध्यान रखा जाए, राशन दुकानों से ने देकर सीधे घर डिलीवर किया जाएगा। इधर सरकारी राशन की दुकानों को भी खोलने की तैयारी की जा रही है। दुकानों के बाहर बैरिकेट्सि करवा दी गई हैं। बेघर और मजदूर लोगों को 16 किलो गेहूं और 4 किलो चावल दिए जाने थे, लेकिन आदेश बदलकर उसे 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल कर दिया गया। इधर गेहूं और चावल देने का विरोध होने पर खाद्य विभाग ने गेहूं पिसवाकर पांच-पांच किलो आटे के पैकेट बांट दिए। अब गेहूं, चावल और आटा बांटा जाएगा।
ये भी हो रहा है भ्रम
अधिकारी बैठकों में निर्देश जारी कर देते हैं, लेकिन वे प्रॉपर व्यापारियों तक नहीं पहुंच रके। समाचार पत्रों के बाद जब वे पास बनवाने जाते हैं तो एसडीएम कार्यालयों में भी उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहां बैठे बाबू उन्हें आदेश न होने का हवाला देकर टरका भी देते हैं
ारों से न निकलें, घर पहुंचेगा राशन
किराना दुकानों को आज से खोलने के निर्देश दिए गए हैं। किसी को लक्ष्मण रेखा सोशल डिस्टेंसिंग पार करने की जरूरत नहीं है। नजदीकी किराना स्टोर पर आप सामान बुक कराएं। वही अपने डिलीवरी ब्यॉय और ऑटो की मदद से सप्लाई देगा। शनिवार से ये व्यवस्था पूरी तरह लागू की जाएगी।
तरुण पिथोड़े, कलेक्टर

व्हाट्सएप पर भी सूची उपलब्ध करा सकते हैं
कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है वे फोन पर या व्हाट्सएप पर अपने सामान की सूची किराना दुकानों को उपलब्ध करा दें संबंधित दुकानदार आपको घर पहुंच सेवा से आपका सामान उपलब्ध करा सके। उन्होंने कहा है कि आज का समय संयम का है ,धैर्य रखें

Home / Bhopal / अधिकारियों में नहीं बैठ रहा तालमेल, जनता परेशान, आज से खुलेंगी राशन दुकानें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो