scriptISRO में साइंटिस्ट बनने का मौका, इन पदों पर निकली भर्ती | opportunity to become a scientist in ISRO job recruitment | Patrika News
भोपाल

ISRO में साइंटिस्ट बनने का मौका, इन पदों पर निकली भर्ती

ISRO के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) ने JRF, RA और रिसर्च साइंटिस्ट के 55 पदों पर आवेदन की मांग की है।

भोपालMay 01, 2022 / 04:32 pm

Faiz

News

ISRO में साइंटिस्ट बनने का मौका, इन पदों पर निकली भर्ती

भोपाल. इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) ने JRF, RA और रिसर्च साइंटिस्ट के 55 पदों पर आवेदन की मांग की है। संबंधित पदों पर नौकरी पाने के लिए मध्य प्रदेश समेत देशभर के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आने वाली 8 मई 2022 तक NRSC की आधिकारिक वेबसाइट www.nrsc.gov.in‍ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


-इतनी शेक्षणिक येग्यता आवश्यक

JRF के लिए एमई/एमटेक इन रिमोट सेंसिंग या जीआईएस या रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस या बीई या बीटेक सिविल इंजीनियरिंग या एग्रीकल्चर में एमएससी होना चाहिए। रिसर्च साइंटिस्ट के लिए कैंडिडेट्स को एमई या एमटेक इन रिमोट सेंसिंग या जीआईएस होना चाहिए।


-इस तरह होगा चयन

उम्मीदवारों के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित किया जाएगा। सीबीटी में मिले अंकों का महत्व फाइनल चयन में नहीं होगा। फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू पर आधारित होगा।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8aekej
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो