scriptPatrika Radio पर सुनिए कोरोना से जुड़ी 06 बजे तक की बड़ी ख़बरें | patrika radio coronavirus audio bulletin 06.00 pm 2 april 2020 | Patrika News
भोपाल

Patrika Radio पर सुनिए कोरोना से जुड़ी 06 बजे तक की बड़ी ख़बरें

पत्रिका के ऑडियो बुलेटिन में पेश है शाम 6 बजे तक की बड़ी खबरें…।

भोपालApr 02, 2020 / 05:31 pm

Manish Gite

audio5.jpg

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की। उन्होंने सभी मुख्यमंत्रियों से कहा कि अपने राज्यों में सभी धर्मों के गुरुओं के साथ मीटिंग बुलाकर उनके अनुयायियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह करें। यह मीटिंग राज्य स्तर से लेकर थाना स्तर तक शीघ्र होना चाहिए।

 

गृह मंत्रालय के मुताबिक जल्द ही हम आरोग्य सेतु एप लांच करने वाले हैं। इस एप के जरिए कोरोना के संदिग्ध मरीजों को ट्रेस करने में मदद मिलेगी। यह 11 भाषाओं में होगा।

 

इधर, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1965 हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 328 नए केस आए हैं। 50 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। अब तक 151 लोग ठीक भी हुए हैं।

 

मध्यप्रदेश की बात करें तो मरीजों की संख्या 99 पहुंच गई है, जबकि 8 लोगों की मौत हो गई है। अकेले इंदौर में ही 75 संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 5 लोगों की मौत हुई है। इनमें से तीन मरीजों की मौत पिछले 24 घंटों के दौरान हुई है।

 

इस बीच, इंदौर के ही एक इलाके में संक्रमण की जांच करने गए स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करने वाले करीब 10 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। जबकि चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

 

स्वास्थ्य कर्मियों पर हुए हमले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ने वाले वालों से कहा है कि वे कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी रखें। आपकी सुरक्षा की पूरी जवाबदारी हमारी है। उस घटना में शामिल सभी अराजक तत्वों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। चौहान ने स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि लोगों की जिंदगी के लिए जरूरी है आप अपने काम में जुटे रहें।

 

मध्यप्रदेश में लॉकडाउन के 9वें दिन सभी शहरों में सन्नाटा पसरा रहा। लोग जरूरत का सामान खरीदने के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। सभी जिलों से सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन कराने की खबरें आ रही हैं। भारत के गृह सचिव ने एक बार फिर सभी राज्यों को पत्र लिखकर लॉकडाउन से सख्ती से पालन कराने को कहा है।

 

पत्रिका की अपील है कि आप भी अपने परिवार के साथ घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

 

Home / Bhopal / Patrika Radio पर सुनिए कोरोना से जुड़ी 06 बजे तक की बड़ी ख़बरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो