scriptक्रूड ऑयल में भारी गिरावट, यहां 84 रुपये लीटर हुआ पेट्रोल | petrol diesel price mp latest update 16th august 2022 | Patrika News
भोपाल

क्रूड ऑयल में भारी गिरावट, यहां 84 रुपये लीटर हुआ पेट्रोल

आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है रेट…

भोपालAug 16, 2022 / 12:04 pm

Ashtha Awasthi

petrol_today_rate.png

petrol diesel price

भोपाल। सरकारी तेल कंपनियों ने आज (16 अगस्त) को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Prices) में कोई बदलाव नहीं किया है। क्रूड ऑयल 100 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास ट्रेड कर रहा है। आखिरी बार 21 जुलाई को पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी की गई थी।

सरकार द्वारा पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम कर दी गई। इसके बाद पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच राष्ट्रीय स्तर पर 21 मई के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार स्थिर हैं। ऐसे में सवाल है कि कब तक पेट्रोल-डीजल का भाव नहीं बढ़ेगा. वहीं, एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर कच्चे तेल के रेट में लगातार गिरावट बनी रही तो पेट्रोल और डीजल के भाव अभी स्थिर रह सकते हैं।

मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में रेट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये प्रति लीटर है और डीजल के दाम 93.90 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। इंदौर में आज पेट्रोल के रेट 108.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.21 रुपये प्रति लीटर है। ग्वालियर में पेट्रोल के रेट 108.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.80 रुपये प्रति लीटर मिलेंगे।

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 106.35 रुपये और डीजल 94.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर


यहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल

पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल बिक रहा है. जहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है।

सुबह 6 बजे कीमतों में होता है बदलाव

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव रोजाना सुबह 6 बजे होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड-र्व की क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

जानिए आपके शहर में कितना है दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8cupc0

Home / Bhopal / क्रूड ऑयल में भारी गिरावट, यहां 84 रुपये लीटर हुआ पेट्रोल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो