scriptPetrol Diesel Price: सस्ता हो रहा है कच्चा तेल, 19वें दिन भी फेरदबल नहीं, जानिए अपने शहर की कीमतें | petrol diesel price today 5 august | Patrika News
भोपाल

Petrol Diesel Price: सस्ता हो रहा है कच्चा तेल, 19वें दिन भी फेरदबल नहीं, जानिए अपने शहर की कीमतें

petrol diesel price today मध्यप्रदेश में आज नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, यह है आज के भाव…।

भोपालAug 05, 2021 / 11:45 am

Ashtha Awasthi

01_petrol_diesel.png

petrol diesel price today

भोपाल। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से लगातार आज 19वें दिन भी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले महीने में 17 जुलाई के बाद से डीजल (Fuel Price) की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ जबकि इस दिन पेट्रोल की कीमत 29 से 30 पैसे तक बढ़ी थी। इसके बाद से पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं। लोगों के लिए आज फिर राहत भरा दिन रहा है।

जानिए क्या है भोपाल का रेट

लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम के बाद अब थोड़ी राहत मिली है। आज 5 अगस्त को राजधानी भोपाल में पेट्रोल 110.20 रुपये लीटर और डीजल 98.67 रुपये लीटर के करीब बिक रहा है। बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। इसके अलावा महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बंगलूरू में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है।

petrol_diesel_rate_today_55_1.jpg

जानिए बाकी राजधानियों के हाल

आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.84 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.87 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.83 रुपये व डीजल की कीमत 97.45 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 102.08 रुपये जबकि डीजल का दाम 93.02 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 100 के पार है यहां पेट्रोल 102.49 रुपये लीटर है तो डीजल 94.39 रुपये लीटर है।

रोज सुबह 6 बजे कीमतों में होता है बदलाव

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव रोजाना सुबह 6 बजे होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

एक मैसेज से जानिए आज के दाम

अगर आप घर बैठे पेट्रोल के भाव जानना चाहते हैं तो आप भी अपने मोबाइल से एक एसएमएस भेजकर अपने शहर के भावों को पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के पंपों के दाम के लिए RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेज दें। शहर का कोड आईओसीएल (iocl) की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। इनके अलावा BPCL के पंपों पर जाने वाले कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/ x835it5

Home / Bhopal / Petrol Diesel Price: सस्ता हो रहा है कच्चा तेल, 19वें दिन भी फेरदबल नहीं, जानिए अपने शहर की कीमतें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो