scriptप्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश के कोरोना नियंत्रण मॉडल को मंगाया | Prime Minister called for corona control model of MP state | Patrika News
भोपाल

प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश के कोरोना नियंत्रण मॉडल को मंगाया

अन्य राज्यों को भेजा जा सकता मध्यप्रदेश का मॉडल, आज पीएम मोदी प्रदेश के मंत्री, अधिकारी और जनता से होंगे रूबरू

भोपालMay 14, 2021 / 09:58 am

Hitendra Sharma

mp_model.jpg

भोपाल. मध्य प्रदेश का कोरोना नियंत्रण मॉडल अब देश के अन्य राज्यों में भी लागू हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के मॉडल की प्रति मंगाई है। केंद्र सरकार मॉडल के अध्ययन के बाद देश के अन्य राज्यों को अपनाने के लिये भेजेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के कोरोना नियंत्रण के मॉडल की प्रति मंगाई है। मध्यप्रदेश का मॉडल अन्य राज्यों को भिजवाया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण के लिए मंत्रीगणों, जन-प्रतिनिधियों, अधिकारीगणों सहित पूरी टीम को बधाई दी है और जनता का आभार माना है।

आज पीएम करेंगे चर्चा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आज 14 मई को शाम 7 बजे सभी प्रदेश के सभी मंत्रियों, जन-प्रतिनिधियों, अधिकारी, कोरोना कार्य में लगे हुए पूरे अमले तथा प्रदेश की जनता से बात करेंगे।

Must see: MP में कोरोना के ताजा आंकड़े

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण समाप्त करने के लिए चलाए जा रहे किल कोरोना अभियान के अंतर्गत घर-घर किए जा रहे सर्वे में के दौरान सर्दी, जुखाम, खाँसी, बुखार का मामला सामने आने के बाद मरीज को इलाज मिले इसके निर्देश भी सरकार ने दिए है। हर मरीज को नि:शुल्क मेडिकल किट देकर तुरंत इलाज प्रारंभ मुहैया कराने से ही कोरोना संक्रमण पर काबू किया जा सकता है। कोरोना टेस्ट को लेकर भी सरकार ने कहा है कि लोगों के तुरंत टेस्ट कराने के निर्देश दिये गये हैं।

Must see: दो जिलों में 24 व 25 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

प्रदेश में 8,419 नए पॉजिटिव
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना के 8419 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 708621 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 6753 पहुंची है। 10,157 मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर एक लाख 8 हजार 716 हो गई है। ग्रोथ रेट 1.5% तथा 7 दिन की औसत पॉजिटिविटी 15.6% रह गई है। आज की पॉजिटिविटी 12.7 प्रतिशत है।

 

185504190_2016858681796056_8553917636160051208_n.jpg
https://www.dailymotion.com/embed/video/x819fht

Home / Bhopal / प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश के कोरोना नियंत्रण मॉडल को मंगाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो