scriptProperty Registration: घर लेने के लिए महिलाओं को सरकार ने दी विशेष छूट, रजिस्ट्री में 18% हिस्सेदारी | Property Registration : Government gave special exemption to women to buy a house | Patrika News
भोपाल

Property Registration: घर लेने के लिए महिलाओं को सरकार ने दी विशेष छूट, रजिस्ट्री में 18% हिस्सेदारी

Property Registration :जिले में रजिस्ट्री से लेकर तमाम मामलों में महिलाओं को सरकार ने विशेष छूट दी है और रजिस्ट्री में इसका असर भी नजर आता है।

भोपालMay 23, 2024 / 10:51 am

Ashtha Awasthi

Property Registration

Property Registration

Property Registration: आधी आबादी की संपत्ति में हिस्सेदारी महज 18 फीसदी है। हम बात कर रहे हैं महिलाओं की। जिले में रजिस्ट्री से लेकर तमाम मामलों में महिलाओं को सरकार ने विशेष छूट दी है और रजिस्ट्री में इसका असर भी नजर आता है, बावजूद इसके जब आंकड़ा मिलाया जाता है तो तस्वीर अलग बनती है।
ये भी पढ़ें: शादियों में गेस्ट आने के बाद अंदर से बंद कर लें लॉन….नहीं तो ‘सांसी गैंग’ कर देगा बड़ा कांड !

मई 2023 से मई 2024 के बीच हुए नामांतरण समेत राजस्व मामले में महिलाओं की हिस्सेदारी 17.95 फीसदी है, जबकि पुरूषों की हिस्सेदारी 81.44 फीसदी आई है। राजस्व से जुड़े मामलों में जिले में 72 हजार 317 आवेदन आए हैं। भोपाल संभाग में प्राप्त आवेदन 1.71 लाख है। सबसे कम आवेदन संभाग के रायसेन जिले में महज 9541 आए हैं। जाहिर है, जिला जितना बड़ा है, उसमें राजस्व से जुड़े विवाद और शिकायतों की संया उतनी ही ज्यादा है।

राजस्व में किस -किसतरह के आवेदन

● 59413 आवेदन अविवादित नामांतरण के

● 44381 आवेदन तहसील स्तर पर राजस्व प्रकरण/नक्शों से जुड़े

● 22216 आवेदन जिला स्तर पर राजस्व प्रकरण/नक्शों से जुड़े
● 16429 आवेदन भूमि का सीमांकन के

● 11772 आवेदन भूमि का बंटवारा

● 6168 आवेदन चालू नक्शा की प्रतिलिपियों के

● 3885 आवेदन भूमि बंटन

● 1949 आवेदन धारणाधिकार के

कलेक्टर ने सात दिन में शिकायत निवारण को कहा

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने राजस्व से जुड़ी शिकायतों को निपटाने अफसरों को सात दिन का समय दिया है। सिंह का कहना है कि संतुष्टि के साथ मामले निपटाना हमारी प्राथमिकता है। इसे हम कर रहे हैं।

Hindi News/ Bhopal / Property Registration: घर लेने के लिए महिलाओं को सरकार ने दी विशेष छूट, रजिस्ट्री में 18% हिस्सेदारी

ट्रेंडिंग वीडियो