scriptयात्रियों के लिए खुशखबरी, शुरु हो गई है 108 साल पुरानी यह ट्रेन, करा लें रिजर्वेशन | Punjab Mail Express has started again | Patrika News
भोपाल

यात्रियों के लिए खुशखबरी, शुरु हो गई है 108 साल पुरानी यह ट्रेन, करा लें रिजर्वेशन

– देश के 7 राज्यों को जोड़ती है यह ट्रेन- 22 मार्च से बंद थी यह ट्रेन

भोपालDec 04, 2020 / 01:20 pm

Ashtha Awasthi

02.png

Punjab Mail Express

भोपाल। कोरोना वायरस के चलते बंद पड़ी ट्रेनों की रफ्तार (indian railway) फिर से शुरु हो चुकी है। अब धीरे-धीर सभी ट्रेनें शुरु हो रही हैं। बीते 1 दिसंबर से रेलवे ने कई अन्य ट्रेनों को शुरु किया है। साथ ही रेलवे ने अब 108 साल पुरानी ट्रेन पंजाब मेल (Punjab Mail) को भी शुरू कर दिया है। पूरे 255 दिनों के बाद ये ट्रेन शुरु हुई है, जो कि 22 मार्च से बंद पड़ी थी। ये ट्रेम एमपी के कई स्टेशनों से होकर गुजरती है।

Train services disrupted after PMK cadres throw stones at Chennai-bound Ananthapuri Express

7 राज्यों को जोड़ती है ये ट्रेन

जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब मेल ट्रेन देश के 7 राज्यों को आपस में जोड़ती है। यह ट्रेन पंजाब में फिरोजपुर कैंट जंक्शन से भटिंडा जंक्शन, हरियाणा के जींद जंक्शन, रोहतक, फरीदाबाद, दिल्ली के शकूरबस्ती, नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन, आगरा, राजस्थान के धौलपुर, मध्य प्रदेश के ग्वालियर, यूपी के झांसी जंक्शन, ललितपुर, एमपी के भोपाल जंक्शन, खंडवा जंक्शन और महाराष्ट्र भुसावल जंक्शन, नासिक, दादर सेंट्रल होती हुई मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पहुंचती है।

Accurate information received before the journey in the train, updating the list of trains by updating IRCTC
IMAGE CREDIT: patrika

बदल गया है इन ट्रेनों का समय

रेलवे ने भोपाल-दुर्ग अमरकंटक स्पेशल एक्सप्रेस और भोपाल-प्रतापगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस के समय में मंगलवार से कुछ बदलाव किया है। भोपाल-दुर्ग अमरकंटक सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (02854) दोपहर 3:40 के बजाय शाम 4 बजे भोपाल स्टेशन से चलेगी। ये ट्रेन शाम 4:10 बजे हबीबगंज पहुंचेगी। साथ ही भोपाल-प्रतापगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस (02183) अब मंगलवार, शुक्रवार व रविवार भोपाल स्टेशन से शाम 7:15 बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह 9 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेगी। (02184) प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस हर बुधवार व शनिवार, सोमवार को प्रतापगढ़ से शाम 7:10 बजे चलेगी।

Home / Bhopal / यात्रियों के लिए खुशखबरी, शुरु हो गई है 108 साल पुरानी यह ट्रेन, करा लें रिजर्वेशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो