scriptरेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: 7 माह बाद शुरू हुआ इन ट्रेनों का रिजर्वेशन | railway news shatabdi express run from 17 october | Patrika News

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: 7 माह बाद शुरू हुआ इन ट्रेनों का रिजर्वेशन

locationभोपालPublished: Oct 14, 2020 04:27:09 pm

Submitted by:

Manish Gite

7 माह बाद चलेगी यह ट्रेनें, आज से ही आईआरसीटीसी पर बुक करवाएं टिकट

shatabdi-express.png

shatabdi express run from 17 october

भोपाल। रेलवे बोर्ड ने 7 माह से बंद पड़ी ट्रेनों को फिर से शुरू कर दिया है। इनमें भोपाल होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं। आईआरसीटी की वेबसाइट पर इसकी बुकिंग भी बुधवार से शुरू कर दी गई है।

 

रेलवे बोर्ड ने 10 ट्रेनों को शुरू करने के साथ ही हबीबगंज-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दे दी है। बुधवार से इसका रिजर्वेशन भी शुरू हो गया है। इस ट्रेन के शुरू हो जाने से भोपाल से लेकर, झांसी, ग्वालियर, आगरा और दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। खासकर राजधानी के बड़े अफसरों समेत हजारों यात्रियों को दिल्ली आने-जाने में काफी सुविधा मिलेगी। हबीबगंज से शताब्दी एक्सप्रेस

train.png

 

त्योहार से पहले वेटिंग शुरू

कोरोनाकाल के बाद धीरे-धीरे ट्रेनें शुरू होती जा रही है। जबकि आने वाले दिनों में कई त्योहार आ रहे हैं, जिसे देखते हुए ट्रेनों में वेटिंग भी बढ़ गई है। इनमें कई ऐसे लोग भी हैं जो लाकडाउन के चलते और परिवहन सुविधाएं बंद होने के कारण अपने घर नहीं जा पाए था या अपने घर से दूर जाकर वहीं फंस गए थे।


Good News: शताब्दी, राजधानी और दुरंतो को मिली हरी झंडी, 7 माह से बंद थीं यह ट्रेनें

 

indian_railways_train.jpg

इन 10 गाड़ियों की मिली सौगात

गाड़ी संख्या : 09209 बलसाड़-पुरी साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से प्रति गुरुवार और बलसाड़ स्टेशन से पहले के समय अनुसार ही चलेगी। यही ट्रेन, पुरी- बलसाड़ साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 18 अक्टूबर से प्रति रविवार पुरी से पहले के समय अनुसार चलेगी, जिसके स्टॉपेज सूरत, बड़ोदरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, भोपाल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी (साउथ), शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, चांपा, झरसुगुड़ा, सम्बलपुर सिटी, आंगुल, तेलचर रोड, ढेंकनाल, भुवनेश्वर एवं खुर्दा रोड स्टेशनों पर होंगे।

 

डॉक्टर अम्बेडकर नगर- कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस ( kamakhya special train ) जिसकी गाड़ी संख्या 09305 है यह 15 अक्टूबर से प्रति गुरुवार डॉक्टर अम्बेडकर नगर से पहले के समय अनुसार चलेगी। वही कामाख्या- डॉक्टर अम्बेडकर नगर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस जिसकी गाड़ी संख्या : 09306 है 18 अक्टूबर से प्रति रविवार कामाख्या स्टेशन पहले के समय अनुसार ही चलेगी इसके स्टॉपेज भोपाल मण्डल के संत हिरदाराम नगर, विदिशा एवं बीना स्टेशनों पर होंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो