scriptRBI, SBI और BOI ने निकाली बंपर भर्तियां, नजदीक आ गई है आवेदन की अंतिम तारीख | rbi sbi boi bank job 2018 online application | Patrika News
भोपाल

RBI, SBI और BOI ने निकाली बंपर भर्तियां, नजदीक आ गई है आवेदन की अंतिम तारीख

RBI, SBI और BOI ने निकाली बंपर भर्तियां, आप भी आसानी से बन सकते हैं बैंक के अफसर

भोपालMay 02, 2018 / 05:08 pm

Manish Gite

Banking Job Vacancies


भोपाल। भारतीय स्टेट बैंक ने हाल ही में प्रोबेशनरी आफिसरों के 2000 पदों पर भर्ती निकाली है। इसी बीच बैंक इंडिया ने भी 158 अफसरों की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाद बैंक आफ इंडिया (बीओआई) भी बड़ी बैंक है जिसके देशभर में 4293 शाखाएं हैं। मध्यप्रदेश में भी इसकी काफी ब्रांचेस और एटीएम हैं। मध्यप्रदेश बैंक में भर्ती का एक बड़ा सेंटर बन चुका है। यहां देशभर से उम्मीदवार कोचिंग लेने आते हैं। देशभर से चयनित होने वाले उम्मीदवारों में अधिकतर मध्यप्रदेश से चयनित हो रहे हैं।

बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने नोटिफिकेशन जारी कर क्रेडिट विभाग के लिए 158 अफसरों से आवेदन मंगाए हैं। इससे पहले योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को नीचे दिए गए विवरण को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।

 

ऐसे होगी भर्ती
-BOI को आफिसर (क्रेडिट) के अफसरों की जरूरत है।
-बैंक ने देशभर से 158 पदों पर आवेदन मंगाए हैं।
-शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय में 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए।
-इसके अलावा एमबीए/पीजीडीबीएम/पीजीडीएम/पीजीबीएम/पीजीडीबीए या कॉमर्स/साइंस/इकनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री या चार्टर्ड अकाउंटेंट या कंपनी सेक्रेटरी क्वॉलिफिकेशन भी शामिल हो सकते हैं।
-इस भर्ती के लिए बैंक ने कम से कम 21 साल के युवा से लेकर 30 साल तक के व्यक्तियों तक आवेदन मंगाए हैं।

-बैंक ने यह आवेदन 20 अप्रैल से मंगाना शुरू किए हैं और इसके लिए अंतिम तारीख 5 मई है। यानी तीन दिन ही शेष रह गए हैं।
-158 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए संभावित परीक्षा की तारीख 10 जून हो सकती है।

-ऑनलाइन परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं।
-बैंकिंग इंडस्ट्री, फाइनेंशियल इंडस्ट्री से जुड़े सवालों को हल करने की प्रेक्टिस जरूरी है।
-कुल 150 अंकों का पेपर होगा, जिसके लिए 120 मिनट का समय निर्धारित है।
यहां देखें पूरा विज्ञापन
ऑनलाइन आवेदन जरूरी

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
– ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए bankofindia.co.in पर जाकर Career पर क्लिक करना होगा।
-इसके बाद आपके सामने नई Window खुल जाएगी। इसमें नीचे Click To Proceed पर क्लिक करने पर नया पेज खुल जाएगा।
– इसके बाद ऑफिसर (क्रेडिट) के पद वाली लिंक पर क्लिक करें।
– क्लिक करते ही ऑनलाइन आवेदन और आवेदन विज्ञापन देखने के 2 options आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएंगे।
-विज्ञापन ध्यानपूर्वक पढ़ लें और इसके प्रिंट संभालकर रख लें।
Banking Job Vacancies
RBI भर्ती के लिए आवेदन इस तरह से करें
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लीगल कंस्लटेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। आरबीआई ने योग्य अभ्यार्थियों को बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका दिया है। यह भर्ती 05 पदों पर होनी है।
-अभ्यर्थी को संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 7 साल और अधिकतम 15 साल का अनुभव होना चाहिए।
-अभ्यार्थी को किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्था से एलएलबी की डिग्री या लॉ मेंपोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी होनी चाहिए।
-अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु 30 साल और अधिकतम आयु 55 साल होनी चाहिए।
-अभ्यार्थियों का इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
योग्य अभ्यार्थी RBI भर्ती 2018 के लिए वेबसाइट www.rbi.org.in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
-23 अप्रैल 2018 से शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया 14 मई 2018 तक चलेगी।
Banking Job Vacancies
मध्यप्रदेश की 1287 शाखाओं में आएंगे प्रोबेशनरी आफिसर, अंतिम तारीख 13 मई
इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक ने अपने शाखाओं के लिए प्रोबेशनरी आफिसर्स (PO) के दो हजार पदों पर भर्ती निकाली है। मध्यप्रदेश में स्टेट बैंक आफ इंडिया की 1287 शाखाएं हैं।
-उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर इस भर्ती का विज्ञापन देख सकते हैं। इसमें दिए दिशा निर्देश के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

-विज्ञापन जारी होने के साथ ही इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। यह भर्ती प्रक्रिया 13 मई तक चलेगी।
sbi के लिए यहां करें आवेदन

-बैंक में पीओ बनने के इच्छुक उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन होना चाहिए।
-उम्मीदवार अपने ग्रेजुएशन के अंतिम साल में हैं, वो भी एप्लाई कर सकेंगे।
-इसके लिए आयु सीमा 1 अप्रैल 2018 कम से कम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होना जरूरी है।
-इस आवेदन के साथ ही सामान्य और ओबीसी के उम्मीदवारों को 600 रुपए फीद देना होगी, अन्य आरक्षण वाले उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस देना होगी।

तीन चरणों में होती है परीक्षा
पहले यह एक बार लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार होता था। उसके बाद चयन हो जाता था। लेकिन अब तीन चरणों में यह परीक्षा ली जाती है। इसमें सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा फिर मुख्य परीक्षा ली जाती है। इसमें चयन के बाद साक्षात्कार लिया जाता है।

प्लानिंग से लेकर इन मुद्दों को फोकस कर बन सकते हैं पीओ

1. स्टेट बैंक की पीओ की जाब हासिल करने के लिए उससे संबंधित सभी जानकारियां आपको पता होना चाहिए।
2. बैंकिंग की पढ़ाई शुरू करने मध्यप्रदेश के भोपाल में सबसे अच्छी कोचिंग क्लासेस हैं जो बैंकों की अच्छे से तैयारी कराती हैं। इसमें ज्यादातर लोगों का चयन भी हो जाता है।
3. कम्प्यूटर के अध्ययन पर भी फोकस करना जरूरी है। क्योंकि वर्तमान समय में एक बैंक में भर्ती के लिए चपरासी की नियुक्ति भी नहीं हो सकती है।
4. सेल्फ स्टडी और सामान्य ज्ञान पर ज्यादा फोकस करने की जरूरत है। आज के दौर में किसी भी क्षेत्र की बात करें तो सामान्य ज्ञान सफलता के लिए सबसे पहली कड़ी है।
5. कभी बैंक की परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों का भी अध्ययन जरूरी है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि किस प्रकार तैयारी करना चाहिए और कितनी मेहनत लगती है।
6. खास बात यह है कि किसी भी प्रश्नों का हल बगैर देखे करना चाहिए, यहीं इसकी सफलता की कुंजी है।
7. तर्क शक्ति बढ़ाने का प्रयास करें। कंफ्यूजन करने वाले प्रश्नों को पूछा जाता है। इसमें समय भी अधिक लगता है।
8. बैंकिंग एकाउंटिंग, गणित के साथ ही अंग्रेजी का भी अध्ययन जरूरी है। लगातार कोचिंग में कराए जाने वाले प्रश्नों और उसकी प्रेक्टिस का ध्यान रखें।

Home / Bhopal / RBI, SBI और BOI ने निकाली बंपर भर्तियां, नजदीक आ गई है आवेदन की अंतिम तारीख

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो