scriptगणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल परेड़ आज | Republic Day Full Dress Rehearsal Parade Today | Patrika News
भोपाल

गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल परेड़ आज

पहली बार शामिल होंगी गुजरात पुलिस और एसटीएफ की टुकड़ी
 

भोपालJan 24, 2019 / 09:24 am

Satendra bhadoria

परेड

ग्वालियर के एसएफ ग्राउंड पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटी ऐसे ऑफ बीएसएफ होमगार्ड नगर सेवा समिति एनसीसी कैडेट्स अन्य द्वारा परेड की रिहर्सल की गई

भोपाल। प्रदेश का राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस का मुख्य आयोजन लाल परेड मैदान पर आयोजित होगा। इस आयोजन को लेकर गुरुवार सुबह फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। इसमें 21 सशस्त्र और निशस्त्र टुकडयि़ां शामिल होगी। इस बार गुजरात पुलिस और एसटीएफ की टुकड़ी गणतंत्र दिवस में पहली बार शामिल होगी।

सब इंस्पेक्टर शैली थॉमस बनेंगी एक घंटे की राज्यपाल
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल होंगी। इसलिए फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए 23वीं बटालियन में एसआई शैली थॉमस आज एक घंटे के लिए राज्यपाल के अभिनय में होगी। परेड का निरीक्षण डीजीपी ऋषि शुक्ला कराएंगे। परेड की कमान भारतीय पुलिस सेवा के अफसर आशुतोष बागरी के पास होगी। वहीं दूसरी कमान राज्य पुलिस सेवा के अफसर संदीप निगवाल संभालेंगे। सशस्त्र टुकडयि़ों में सीआईएसएफ, एसएएफ, भोपाल पुलिस की पुरूष, महिला टुकड़ी होगी। इसके अलावा होमगार्ड, जेल विभाग की पुरूष और महिला टुकड़ी भी अपना प्रदर्शन दिखाएगी। इस बार परेड में गुजरात पुलिस का दल भाग लेने आया है। वहीं मध्यप्रदेश पुलिस की एसटीएफ यूनिट भी गणतंत्र दिवस की परेड में पहली बार भाग लेगी। इससे पहले यह टुकड़ी स्वतंत्रता दिवस में भाग लेती रही है।

अलर्ट पर पुलिस
परेड में जेल, महिला एवं बाल विकास, पर्यटन, स्वास्थ्य समेत एक दर्जन विभागों की झांकियां भी शामिल की गई है। इधर, तैयारियों से पूर्व शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। गणतंत्र दिवस को लेकर प्रमुख स्थानों पर धारा 144 लागू कर दी गई है। शहर के सरहदी थानों पर वाहनों को चैकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा शहर के प्रमुख चौराहों पर औचक निरीक्षण भी थाना पुलिस की तरफ से किया जा रहा है।

Home / Bhopal / गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल परेड़ आज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो