scriptकल से शुरु होने वाली स्पेशल ट्रेनों के लिए शुरू हो गए रिजर्वेशन, जान लें कुछ जरूरी बातें | Reservations started for special trains starting tomorrow | Patrika News
भोपाल

कल से शुरु होने वाली स्पेशल ट्रेनों के लिए शुरू हो गए रिजर्वेशन, जान लें कुछ जरूरी बातें

भोपाल से चलेंगी ये सारी ट्रेनें….

भोपालSep 11, 2020 / 12:49 pm

Ashtha Awasthi

भोपाल। मार्च से शुरु हुए कोरोना वायरस के चलते बंद पड़ी ट्रेनों की रफ्तार एक बार फिर से शुरु हो चुकी है। बता दें कि रेलवे ने 12 सितंबर से 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। यानि कल से ये ट्रेनें शुरु हो रही हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर गुरुवार से टिकट बुकिंग शुरू कर दी गई। रेलवे के मुताबिक ये ट्रेनें पहले से चल रहीं 230 विशेष ट्रेनों से अलग होंगी। इसके अलावा रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर भी यात्री टिकट बुक करवा सकते हैं।

Demand to stop trains and run daily express trains

कल से चलने वाली 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में 5 जोड़ी ट्रेनें 12 सितंबर की रात व 13 सितंबर की सुबह से भोपाल, हबीबगंज, संत हिरदाराम नगर स्टेशन से होकर गुजरेंगी। इन सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन शुरू हो चुके हैं। जिन यात्रियों को यात्रा करनी है वे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से रिजर्वेशन करा सकते हैं। बता दें कि हाल ही में रेवांचल स्पेशल व ओवरनाइट स्पेशल चली थी। जबकि उसके पहले से भी दो दर्जन ट्रेनें चल रही हैं।

जानिए कौन-कौन सी ट्रेनें भोपाल स्टेशन पहुंचेगी

– 02976 जयपुर-मैसूर स्पेशल सोमवार व बुधवार, सुबह 7:05 बजे

– 02975 मैसूर-जयपुर स्पेशल गुरुवार व शनिवार, शाम 5:50 बजे

– 02591 गोरखपुर-यशवंतपुर राप्ती सागर स्पेशल शनिवार व सोमवार, रात 9:05 बजे

– 02592 यशवंतपुर-गोरखपुर राप्ती सागर स्पेशल सोमवार व गुरुवार, रात 12:01 बजे

– 02627 बेंगलुरू-नई दिल्ली कर्नाटक स्पेशल प्रतिदिन, रात 11:30 बजे

– 02628 नई दिल्ली-बेंगलुरू कर्नाटक स्पेशल प्रतिदिन, सुबह 6:45 बजे

– 02615 चेन्नई-नई दिल्ली जीटी स्पेशल प्रतिदिन, शाम 7:10 बजे

– 02616 नई दिल्ली-चेन्नई जीटी स्पेशल प्रतिदिन, सुबह 5:20 बजे

संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर रुकने का समय

– 02911 इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा स्पेशल मंगलवार, गुरुवार व शनिवार, तड़के 3:40 बजे

– 02912 हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा स्पेशल सोमवार, गुरुवार व शनिवार, रात 9:00 बजे

train.jpg

ये भी जानें

– टिकट बुक करने के लिए www.irctc.co.in पर लॉगइन करें या आईआरसीटीसी ऐप डाउनलोड करें।
– लॉगइन करने के बाद आप इन विशेष ट्रेनों की उपलब्धता देख सकते हैं और इसके बाद ई-भुगतान के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं। आपको एक एसएमएस भी प्राप्त होगा।
– रेलवे के द्वारा कहा गया है कि अगर वेटिंग लिस्ट की संख्या बहुत ज्यादा है तो रेलवे प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को समायोजित करने के लिए क्लोन ट्रेन चलाएगा।
– ट्रेनों में सफर करने के दौरान सोशल डिस्टेंस बनाएं रखें।

Home / Bhopal / कल से शुरु होने वाली स्पेशल ट्रेनों के लिए शुरू हो गए रिजर्वेशन, जान लें कुछ जरूरी बातें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो