scriptविद्यार्थियों को कॅरियर की नई चुनौतियों के लिए तैयार करना ही सेज का उद्देश्य | sage university-The purpose of SEGE is to prepare the students | Patrika News
भोपाल

विद्यार्थियों को कॅरियर की नई चुनौतियों के लिए तैयार करना ही सेज का उद्देश्य

– सेज यूनिवर्सिटी के चांसलर इंजी. संजीव अग्रवाल से पत्रिका की बातचीत
 

भोपालMar 25, 2022 / 01:23 am

शकील खान

विद्यार्थियों को कॅरियर की नई चुनौतियों के लिए तैयार करना ही सेज का उद्देश्य

विद्यार्थियों को कॅरियर की नई चुनौतियों के लिए तैयार करना ही सेज का उद्देश्य,विद्यार्थियों को कॅरियर की नई चुनौतियों के लिए तैयार करना ही सेज का उद्देश्य,विद्यार्थियों को कॅरियर की नई चुनौतियों के लिए तैयार करना ही सेज का उद्देश्य

भोपाल. रियल एस्टेट, एजुकेशन के क्षेत्र में एक ब्रांड बन चुके ‘द सेज ग्रुप’ अब हॉस्पिटल के क्षेत्र में प्रवेश करने जा रहा है। ग्रुप द्वारा स्कूल एजुकेशन के अलावा यूनिवर्सिटी भी संचालित हो रही है। सेन्ट्रल इंडिया की इस अग्रणी प्राइवेट यूनिवर्सिटी में देश-विदेश के फैकल्टी योगदान दे रहे हैं। ग्रुप का उद्देश्य विद्यार्थियों का बौद्घिक विकास कर उन्हें इस योग्य बनाना है कि वे कॉलेज से निकलकर सीधे जॉब करने पहुंचे। इसके लिए ग्रुप द्वारा गांव-गांव तक कैंपेन चलाए जाते हैं। सेज यूनिवर्सिटी हायर एजुकेशन में कई मानकों पर देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में अपना स्थान बना चुकी है। इंडस्ट्री रेडी पाठ्यक्रम, रिसर्च आधारित टीचिंग-लर्निंग पद्धति, इंटरनेशनल स्टैंडर्ड अनुसार एकेडेमिक्स, स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री डिमांड के अनुसार शिक्षण- प्रशिक्षण के कारण यूनिवर्सिटी को शिक्षाविदों, स्टूडेंट्स व अभिभावकों के मध्य एक उत्कृष्ट संस्थान बनाते हंै। भविष्य में और भी तैयारी ग्रुप द्वारा की जा रही है, इसे लेकर ‘पत्रिका’ ने द सेज ग्रुप के सीएमडी एवं सेज यूनिवर्सिटी के चांसलर इंजी. संजीव अग्रवाल से चर्चा की –
सेज ग्रुप का हॉस्पिटल भी

सेज ग्रुप का राजधानी में जल्द ही माय सेज हॉस्पिटल भी खुलने वाला है। यह हॉस्पिटल सेन्ट्रल इंडिया का बेहतरीन हॉस्पिटल होगा जिसमें 350 बेड होंगे और मरीजों को यहां विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेगी। यह एक मल्टी स्पेशियलिटी एवं शहर का पहला कॉर्पोरेट हॉस्पिटल होगा। इसके लिए एक बड़े ग्रुप के साथ अनुबंध किया है। हॉस्पिटल ई-8 एक्सटेंशन के पास खुलेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो