scriptएमपी में बैन होगी सलमान खुर्शीद की किताब! गृहमंत्री का बड़ा बयान | Salman Khurshid book will be banned in MP! Home Minister big statement | Patrika News
भोपाल

एमपी में बैन होगी सलमान खुर्शीद की किताब! गृहमंत्री का बड़ा बयान

सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS के चलते विवाद

भोपालNov 12, 2021 / 04:04 pm

Hitendra Sharma

1.png

भोपाल. देशभर में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब को लेकर भाजपा और हिंदूवादी संगठन आक्रामक हो गए हैं। सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स किताब में हिदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हरम से की गई है। हिदुत्व की इसतरह से तुलना करने के चलते बीजेपी अब कांग्रेस पार्टी पर भी आक्रामक हो गई है। इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी सफाई मांगी जा रही है

https://twitter.com/hashtag/SalmanKhurshid?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

मध्य प्रदेश में बैन होगी किताब ?
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स किताब प्रदेश में बैन की जाएगी। इसके लिए कानून विशेषज्ञों से सलाह ली जा रही है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ”कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कांग्रेस की स्लीपर सेल है जो नंबर बढ़ाने के लिए हिंदुओं को टारगेट करती रहती हैं। हिंदू कांग्रेस के लिए सॉफ्ट टारगेट हैं। सलमान खुर्शीद, राशिद अल्वी जैसे लोग सिर्फ हिंदुओं पर ही क्यों बोलते हैं। क्योंकि कांग्रेस अपना अस्तित्व खो चुकी है।”

Must See: बॉलीवुड को भाया हिंदुस्तान का दिल, प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग का सिलसिला जारी

sunrise_over_ayodhya.jpeg

क्या लिखा है सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स ?
इस किताब में लिखा है, कि साधु व संतों के लिए जाने जाने वाले सनातन धर्म और खालिस हिंदूवाद को हिंदुत्व के एक असभ्य रूप द्वारा एक तरफ धकेला जा रहा है, सभी मानदंडों पर यह राजनीतिक संस्करण हाल के वर्षों के आईएसआईएस और बोको हरम जैसे समूहों के जिहादी इस्लाम के जैसा है।’’

Home / Bhopal / एमपी में बैन होगी सलमान खुर्शीद की किताब! गृहमंत्री का बड़ा बयान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो