scriptआ रही है नई रेत पॉलिसी, 3 महीने के लिए नीलाम होंगी यहां की रेत खदानें | sand policy start from 30 june sand mines will auctioned for 3 months | Patrika News
भोपाल

आ रही है नई रेत पॉलिसी, 3 महीने के लिए नीलाम होंगी यहां की रेत खदानें

30 जून के बाद आएगी नई रेत नीति : 6 जिलों की रेत खदानें तीन महीने के लिए होंगी नीलाम।

भोपालApr 18, 2022 / 11:57 am

Faiz

News

आ रही है नई रेत पॉलिसी, 3 महीने के लिए नीलाम होंगी यहां की रेत खदानें

भोपाल. मध्य प्रदेश के 6 जिलों की रेत खदानें संक्षिप्त निविदा के जरिए तीन माह के लिए नीलाम होंगी। इनमें मंदसौर, रतलाम, शाजापुर, आगर मालवा, टीकमगढ़ और पन्ना शामिल हैं। इन जिलों में तहसील स्तर पर नीलामी की जाएगी। जिला रेत समूह बनाकर खदानों की कई बार नीलामी की गई, लेकिन ठेकेदार सामने नहीं आ रहे। मुख्य वजह रेत की गुणवत्ता बेहतर न होना और बहुत छोटे हिस्सों में रेत खदानें दूर तक फैला होना है।

जून के बाद से मानसून के चलते सभी खदानें बंद हो जाएंगी। इसके बाद सरकार नई नीति लाएगी। तैयारी शुरू कर दी गई है। इस नीति के तहत सभी जिलों की रेत खदानें नीलाम होंगी।

 

यह भी पढ़ें- महाकाल मंदिर खुदाई में ही निकली हजारों साल पुरानी प्रतिमाएं, प्राचीन विरासतें समेटे है अवंतिका की नगरी

नर्मदापुरम (होशंगाबाद) जिले की खदानें 6 माह से बंद

हाईकोर्ट का सटे होने के कारण नर्मदापुरम (होशंगाबाद) जिले की खदानें 6 माह से बंद हैं। बताया जाता है कि, सरकार ने खदानें खनिज निगम से वापस लेकर 17 जिलों के रेत समूह खदानें विभाग को सौंपी हैं। इनमें से 11 खदानें नीलाम हो गई हैं। 6 जिला रेत समूह खदानें नीलाम पर हो रहीं। नीलाम हुई खदानों से को प्रति वर्ष 200 करोड़ राजस्व मिलने की संभावना है।

 

यह भी पढ़ें- खरगोन में 4 घंटे की ढील मिली तो बिना बैंड-बाजे और घोड़ी पैदल बारात लेकर दुल्हनिया लेने पहुंचा दूल्हा


दोबारा नीलामी

प्रदेश की सभी रेत खदानें रेत नियम 2019 के अनुसार नीलाम की गई हैं। हालांकि, पिछले तीन सालों में पूरी तरह से रेत खदानें नीलाम नहीं हो पाई हैं, इससे सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। इसके साथ ही करीब एक दर्जन से अधिक जिला रेत खदानें नहीं चल पाने के कारण ठेकेदारों ने उन्हें सरेंडर किया है। इसके चलते इन खदानों को दोबारा नीलाम किया जा रहा है।

 

खरगोन दंगों पर बोले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8a25of

Home / Bhopal / आ रही है नई रेत पॉलिसी, 3 महीने के लिए नीलाम होंगी यहां की रेत खदानें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो